ग्वालियर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को मध्य प्रदेश में ग्वालियर आएंगे और बृहस्पतिवार से यहां शुरू हुए चार दिवसीय घोष शिविर को संबोधित करेंगे। संघ के मध्य भारत प्रांत के संघचालक अशोक पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्य भारत प्रांत का चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) 25 नवंबर को सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम परिसर ग्वालियर में शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 26 नवंबर से सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आएंगे और 28 नवंबर को स्वर साधकों के प्रदर्शन के बाद उन्हें संबोधित करेंगे। पांडे ने बताया कि इस स्वर साधक संगम में मध्य भारत प्रांत के करीब 500 घोषवादक भाग ले रहे हैं।
Telecom Rules 2024: जानकारी मिलने के छह घंटे के अंदर करनी होगी कार्रवाई, भारत सरकार ने जारी किए नए दिशानिर्देश
Telecom Rules 2024: भारत सरकार ने साइबर अपराध और धोखाधड़ी को रोकने के लिए डिजिटल सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम...