भोपाल। संघ प्रमुख मोहन भागवत Mohan Bhagvat (Ujjain News ) आज यानि 19 फरवरी को शाम 5 बजे उज्जैन आ रहे हैं। 4 दिन तक यानि आज से 22 फरवरी तक वे उज्जैन के इस्कान मंदिर में ही रुकेंगे। आपको बता दें यहीं मंदिर में वे RSS मालवा प्रांत की बैठकों को लेकर आगामी 3 साल की रूपरेखा तय करेंगे। साथ ही मालवांचल के विद्याभारती के नए भवन का लोकार्पण करेंगे।
खबर एक नजर —
मोहन भगवत आज शाम 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे।
इस्कॉन मंदिर परिसर में ठहरकर संघ प्रमुख महत्वपूर्ण मुद्दों पर बैठक में भी शामिल होंगे।
इस्कॉन मंदिर परिसर में ठहरेंगे. इस दौरान संघ प्रमुख के अलग-अलग कार्यक्रम रहेंगे।
प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे,
संघ के वार्षिक कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
संगठन के काम और उसके भविष्य पर भी मंथन होगा।
संघ द्वारा संगठन का विस्तार और शाखा को लेकर भी बैठक में चर्चाएं होंगी।
सरसंघचालक 22 फरवरी को चिंतामण क्षेत्र में बनाए गए विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे। इसे विद्या भारती मालवा कार्यालय का नाम दिया गया है जबकि भवन की पहचान विक्रमादित्य भवन के रूप में होगी।
संघ का गढ़ रहा है उज्जैन
संघ प्रमुख मोहन भागवत लगातार उज्जैन आते रहे हैं। सिंहस्थ महापर्व के दौरान भी उज्जैन आए थे। संघ प्रमुख का उज्जैन से काफी लगाव है। इसके अलावा उज्जैन संघ का गढ़ माना जाता है। विद्या भारती द्वारा प्रदेश भर में शैक्षणिक कार्यों से जुड़ी संस्थाएं और स्कूल संचालित किए जाते हैं इसी के चलते प्रांतीय कार्यालय उज्जैन में बनाया गया है।