Advertisment

Mohammed Shami Ruled Out: गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुए मोहम्मद शमी, टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे

Mohammed Shami Ruled Out: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. वे एंकल की सर्जरी के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं.

author-image
Rohit Sahu
Mohammed Shami Ruled Out: गुजरात टाइटन्स को लगा बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुए मोहम्मद शमी, टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे

   हाइलाइट्स

  • एंकल की चोट के कारण शमी आईपीएसल से बाहर
  • सर्जरी के लिए जल्द ब्रिटेन होंगे रवाना 
  •  टी-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं आएंगे नजर
  • वनडे वर्ल्ड कप के बाद नहीं खेला मैच
Advertisment

Mohammed Shami Ruled Out: आईपीएल IPL 2024 की शुरूआत  22 मार्च से हो रही है. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले गुजरात टाइटन्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी टखने की चोट के कारण पूरे सीजन में नहीं खेलेंगे. शमी के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम को भी बड़ा झटका लगा है. शमी जून में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाएंगे. 

   वनडे वर्ल्ड कप से नहीं खेला कोई मैच

मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है. शमी टखने की इंजरी के कारण क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं.शमी अब आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं. शमी का वनड वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा था. भारत की ओर से शमी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. वनडे विश्व में शमी ने 7 मैच में 10.71 की शानदार औसत से 24 विकेट चटकाए थे.

   टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हुए शमी

शमी जनवरी के आखिरी सप्ताह में एंकल (टखने) का स्पेशल इंजेक्शन लेने के लिए लंदन गए थे. इसके बाद वहां उन्हें बताया गया था कि तीन सप्ताह के बाद, वो हल्की दौड़ शुरू कर सकते हैं. लेकिन राहत नहीं मिलने पर शमी के पास अब सर्जरी का विकल्प बचता है. शमी जल्द ही सर्जरी के लिए ब्रिटेन रवाना होंगे. इस सर्जरी के बाद शमी अब सीधे ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ मार्की अवे सीरीज में खेलते हुए दिखेंगे. इस बीच टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल को शमी मिस कर देंगे.

Advertisment

संबंधित खबर: Mohammed Shami Arjun Awards: मोहम्मद शमी समेत 26 प्लेयर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

t-20 world cup IPL 2024 gujrat titens mohammed shami in ipl mohammed shami knee injury Mohammed Shami Ruled Out
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें