/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/muhammad-yousuf-suryakumar-yadav.webp)
हाइलाइट्स
यूसुफ ने लाइव टीवी पर सूर्यकुमार को गाली दी
अंपायरों और भारत की जीत पर उठाए सवाल
कप्तानी के लिए यूसुफ ने बदला था धर्म
Mohammad Yousuf vs Suryakumar Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैदान पर हुई भिड़ंत का असर अब खेल से बाहर भी दिख रहा है। हाल ही में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। इस हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और कभी कप्तान बनने की चाह रखने वाले मोहम्मद यूसुफ ने न सिर्फ भारतीय टीम पर बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर अपशब्द कहे। सबसे हैरानी की बात यह रही कि यह सब पाकिस्तान के नेशनल टीवी पर सीधा प्रसारण (Live TV) के दौरान हुआ, जहां एंकर ने कई बार उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन यूसुफ अपनी भाषा पर काबू नहीं रख सके।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1967934037512818924
भारत की जीत पर भड़के यूसुफ
14 सितंबर को हुए इस हाई-वोल्टेज मैच में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी। भारतीय बल्लेबाजों ने लक्ष्य को सहजता से हासिल कर लिया और मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस हार ने पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गजों को भी निराश किया, लेकिन मोहम्मद यूसुफ ने जिस तरह का व्यवहार किया, उसने खेल भावना पर सवाल खड़े कर दिए। पैनल चर्चा में शामिल यूसुफ से जब मैच के बारे में राय मांगी गई, तो उन्होंने सीधे सूर्यकुमार यादव को निशाना बनाया और गाली-गलौज तक कर डाली।
ये भी पढ़ें- Salman Khan vs Baba Ramdev: सलमान खान और बाबा रामदेव इस मामले में सेम-टू-सेम! फराह ने ली चुटकी, हंस पड़े योग गुरू
लाइव चर्चा में नाम का मजाक
पाकिस्तानी चैनल पर चल रही चर्चा में जब एंकर ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का जिक्र किया तो यूसुफ ने जानबूझकर उनके नाम का गलत उच्चारण किया। बार-बार रोकने पर भी उन्होंने नाम के साथ खिलवाड़ करना जारी रखा। यूसुफ ने कहा कि भारत अपनी जीत पर इतराए, लेकिन यह जीत साफ-सुथरी नहीं है। उन्होंने यहां तक कहा कि अंपायर और रेफरी भारत के पक्ष में काम कर रहे थे। एंकर ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन यूसुफ पीछे नहीं हटे।
[caption id="attachment_896342" align="alignnone" width="1705"]
लाइव टीवी के दौरान मोहम्मद यूसुफ।[/caption]
अंपायरों पर लगाए आरोप
यूसुफ ने अपनी नाराजगी यहीं खत्म नहीं की। उन्होंने मैच के अंपायरों पर भी सवाल खड़े कर दिए। उनका कहना था कि भारत को मिले फैसले संदिग्ध थे और पाकिस्तान को नुकसान पहुंचाने के लिए अंपायरों ने जानबूझकर गलतियां कीं। हालांकि हकीकत यह है कि पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही कमजोर साबित हुई और भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन से जीत दर्ज की। इसके बावजूद यूसुफ ने कहा कि भारत की जीत खेल भावना के दायरे में नहीं थी।
धर्म परिवर्तन कर चुके हैं मोहम्मद यूसुफ
मोहम्मद यूसुफ का नाम पहले यूसुफ योहाना था और वह ईसाई धर्म का पालन करते थे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट में एक समय ऐसी स्थिति बनी थी जब टीम का कप्तान केवल मुस्लिम खिलाड़ी को ही चुना जा सकता था। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि कप्तानी की चाह में यूसुफ ने 2005 में धर्म परिवर्तन कर इस्लाम अपनाया।
हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला था और उन्हें अपने दोस्त सईद अनवर से प्रेरणा मिली। फिर भी पाकिस्तान क्रिकेट में लंबे समय तक इस बात पर विवाद रहा कि यूसुफ ने मजबूरी में धर्म बदला या सचमुच अपनी आस्था के कारण।
[caption id="" align="alignnone" width="1067"]
पहले ईसाई थे मोहम्मद यूसुफ, बाद में इस्लाम धर्म को अपनाया।[/caption]
यूसुफ पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, लेकिन उनका स्वभाव और रवैया अक्सर विवादों में रहा है। कई मौकों पर उन्होंने अपने ही टीममेट्स से बहस की और लाइव इवेंट में बदजुबानी की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में उनकी छवि ऐसे खिलाड़ी की रही है जो सार्वजनिक मंच पर भी संयम खो देते हैं।
क्या कोच गंभीर ने किया था हैंडशेक से मना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को विपक्षी टीम के साथ हैंडशेक न करने का निर्देश दिया था। गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह की बहस से बचने की सलाह दी थी।
[caption id="" align="alignnone" width="1389"]
टॉस के बाद और मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।[/caption]
Nano Banana: सावधान! क्या आप भी बना रहे Gemini से फोटो? AI Saree Photo में लड़की का छुपा तिल दिखा! प्राइवेसी पर उठे सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/google-gemini-nano-banana-trend.webp)
Ghibli Trend के बाद आजकल सोशल मीडिया पर Google Gemini का Nano Banana ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। यह Google Gemini का AI Photo जेनेरेशन टूल है। लोग इस टूल के जरिए अपनी तस्वीरों को अलग-अलग लुक्स और स्टाइल में बनवाकर इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन इसी ट्रेंड के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। इंस्टाग्राम की एक यूजर ने दावा किया है कि Google Gemini ने उनकी एक एडिटेड फोटो में वह तिल भी दिखा दिया, जो असली तस्वीर में बिल्कुल नजर नहीं आ रहा था। इस वाकये के सामने आने के बाद AI को लेकर यूजर्स की प्राइवेसी पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें