जबलपुर से वेंकटेश कोरी की रिपोर्ट।
जबलपुर। Mohammad Rafi Biggest Fan: हिंदी सिनेमा के गीतों के चाहने वालों में शायद ही कोई ऐसे होंगे जिसने सुरों के बादशाह मोहम्मद रफी के गीत न सुने हों।
आप रफी साहब के कितने दीवाने हैं, ये तो नहीं पता, लेकिन उनके लाखों दीवानों में एक ऐसा भी दीवाना है, जिसके पास उनके गाए गीतों के हज़ारों ग्रामोफोन रिकॉर्ड अब भी मौजूद हैं।
यहां दिन भर गूंजते रहते रफी के नगमे
बात हो रही है जबलपुर में रहने वाले मोहम्मद सलीम की। रफी साहब के प्रति अपनी इसी दीवानगी के चलते वे देश और विदेश में अपनी पहचान बना चुके हैं।
जबलपुर शहर के हनुमान ताल में एक छोटी-सी दुकान है। आप जब यहां से गुजरेंगे तो आपको रफ़ी साहब की धुन और उनकी मैच्योर आवाज के नगमे आपका मनमोह लेंगे।
इस दुकान को चलाते हैं मोहम्मद सलीम। यहां उनके ग्रामोफ़ोन पर दिन भर रफी साहब के गीत, कव्वालियां और नगमे गूंजते रहते हैं।
मो. सलीम के पास है 85% ग्रामोफोन कलेक्शन
मोहम्मद सलीम के पास में रफी साहब के गीतों के हज़ारों कलेक्शन हैं। इनमें हर दौर के ग्रामोफोन रिकॉर्ड शामिल हैं। उनका ग्रामोफोन और रिकॉर्ड की डिस्कें आज भी सलामत है।
मोहम्मद सलीम ने बताया कि बचपन पहली बार, 10 या 12 साल की उम्र में रफी साहब के गीत सुने थे। वे रफ़ी साहब की आवाज के दीवाने हो गए और तभी से वे केवल उन्हें ही सुन रहे हैं।
उनका दावा है कि उनके पास रफी के गाए कुल गीतों, कव्वालियों और भजनों का करीब 85 फीसदी कलेक्शन है। केवल यही नहीं, जो रिकॉर्ड उनके पास नहीं होते हैं, उन्हें हासिल करने के लिए वे देश में कहीं भी पहुंच जाते हैं।
रफी साहब की पुण्यतिथि 31 जुलाई पर करवाते हैं प्रोगाम
फिलहाल उनके पास करीब 5 हज़ार रिकॉर्ड्स हैं। और केवल यही नहीं, उनके पास पहले ग्रामोफोन पर बजने वाले पत्थर के रिकॉर्ड से लेकर उसके बाद आए एलपी, ईपी और एसपी फॉर्मेट के अनगिनत रिकॉर्ड का खजाना है।
मोहम्मद सलीम ने सिर्फ रफी साहब के रिकॉर्ड्स को ही सहेजकर नहीं रखा, बल्कि हर साल 31 जुलाई यानी रफी की पुण्यतिथि के मौके पर वे अपने रिकॉर्ड के साथ प्रोग्राम भी कराते हैं।
मोहम्मद सलीम की इस दीवानगी को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रफी साहब का अपने चाहने वालों पर कितना बड़ा असर रहा है।
ये भी पढ़ें:
>> Godhra case: न्यायालय कुछ दोषियों की जमानत याचिकाओं पर कल करेगा सुनवाई, पढ़ें विस्तार से पूरी खबर
>> Bardhaman Zoo: बर्धमान चिड़ियाघर का होगा नवीनीकरण, लाए जाएंगे शेर और बाघ
>> MP News: कुशवाहा महाकुंभ में CM Shivraj की बड़ी घोषणा, उद्यानिकी मंडी बोर्ड का होगा गठन
>> Punjab News: तरनतारन में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, यहां देखें वीडियो
>> Wheat Export: भारत दूर करेगा भूटान का खाद्य संकट, सरकार ने आवंटन के लिए निर्यातकों से मांगे आवेदन
Mohammad Rafi Fan, Mohammad Rafi Biggest Fan, Mohammad Rafi Songs, Mohammad Rafi Songs Collection, Mohammad Rafi Fans, Mohammad Rafi Fan Jabapur, Rafi Fan Jabalpur, Mohammad Rafi Punyatithi, Mohammad Rafi Punyatithi 31 July, Rafi ka Deewana