/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/S9H2oOQb-mohammad-mustafa-murder-case-fir-razia-sultana-panchkula-sit-investigation.webp)
हाइलाइट्स
- पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा पर बेटे की हत्या का केस
- वायरल वीडियो के आधार पर पंचकूला में FIR दर्ज
- SIT करेगी अकील मौत मामले की विस्तृत जांच
Mohammad Mustafa Murder Case: पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa) और उनकी पत्नी एवं पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना (Raziya Sultana) पर उनके बेटे अकील की संदिग्ध मौत के मामले में हत्या की FIR दर्ज की गई है। यह FIR हरियाणा के पंचकूला (Panchkula FIR) में दर्ज हुई है। इस केस में उनकी बेटी और पुत्रवधू (बहू) को भी आरोपी बनाया गया है। अब इस पूरे मामले की जांच के लिए ACP रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में SIT गठित कर दी गई है।
16 अक्टूबर को हुई थी मौत, परिवार ने बताया था ओवरडोज़ का मामला
35 वर्षीय अकील की मौत 16 अक्टूबर की रात पंचकूला में हुई थी। परिवार ने दावा किया था कि यह मौत दवाओं के ओवरडोज़ से हुई। लेकिन इसके बाद 27 अगस्त का एक पुराना वीडियो सामने आने पर मामला संदिग्ध हो गया।
वायरल वीडियो से खुला राज – पिता और पत्नी पर लगाए गए बड़े आरोप
अकील ने 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर 16 मिनट 11 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का आरोप लगाया था। उसने दावा किया था:
"मैंने पिता और पत्नी को ड्रेसिंग रूम में साथ पकड़ा था।"
"मेरी शादी को 1 साल भी नहीं हुआ था और पत्नी ने मुझे कभी टच नहीं करने दिया।"
"मां, बहन और पूरा परिवार मेरी हत्या की साजिश रच रहा है।"
"मुझे झूठे केस में फंसाने और रिहेब सेंटर में भेजने की धमकियां दी गईं।"
इस वीडियो को FIR का आधार बनाया गया।
शिकायतकर्ता शमशुद्दीन ने FIR के लिए दिया आवेदन
मालेरकोटला के शमशुद्दीन नामक व्यक्ति ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने अकील की मौत को संदिग्ध बताया और वीडियो का हवाला देते हुए जांच की मांग की। इसी शिकायत के आधार पर BNS की धारा 103(1) और 61 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
FIR में दर्ज मुख्य आरोप (FIR Against Mohammad Mustafa & Family)
पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा
पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना
बेटी
पुत्रवधू
इन सभी के खिलाफ साजिशन हत्या और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया।
कौन थे मोहम्मद मुस्तफा? (Who is Mohammad Mustafa)
1985 बैच के IPS अधिकारी
पंजाब के पूर्व DGP पद के दावेदार
कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी
नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार
वर्तमान में कांग्रेस नेता
रजिया सुल्ताना की राजनीतिक पहचान (Razia Sultana Political Profile)
2002, 2007, 2017 में MLA रहीं
कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री
चन्नी सरकार में भी मिली जिम्मेदारी
कांग्रेस से जुड़ी प्रमुख महिला नेता
अकील कौन थे?
35 वर्षीय अधिवक्ता
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में करते थे प्रैक्टिस
1 बेटा और 1 बेटी के पिता
अकील की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की प्रक्रिया
अब SIT वीडियो, मेडिकल रिपोर्ट, परिवारिक विवाद और कॉल डिटेल्स के आधार पर जांच करेगी। यह मामला "Former DGP Murder Case" के रूप में चर्चा में है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें