/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mohammad-amir-on-arshdeep-singh.jpg)
Mohammad Amir on Arshdeep Singh: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का मानना है कि अर्शदीप सिंह के आने से भारत की बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की लंबे समय से चली आ रही तलाश खत्म हो सकती है।
अर्शदीप के पास बेहतरीन बनने की क्षमता
भारतीय सेलेक्टर्स ने पिछले कुछ सालों में कई बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को आजमाया है। इसमें से ज्यादातर गेंदबाज हालांकि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहने के कारण टीम में जगह पक्की नहीं कर सके।
आमिर ने कहा, ‘‘अर्शदीप के पास बायें हाथ का बेहतरीन गेंदबाज बनने की क्षमता है। भारत को ऐसे तेज गेंदबाज की जरूरत है जो नियमित तौर पर 135-140 की गति से गेंदबाजी कर सके।’’
सिराज से इम्प्रेस हुए आमिर
आमिर ने कहा कि वह पिछले कुछ समय में भारत के तेज गेंदबाजों से इम्प्रेस हुए हैं। इसमें मोहम्मद सिराज ने उन्हें सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया है।
इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, “सफेद गेंद की क्रिकेट (सीमित ओवरों के फॉर्मैट) में जिस तरह सिराज सुधार किया है वह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार है। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह चोट से वापसी के बाद अच्छा कर रहे है।’’
क्रिकेट की वापसी पर आमिर
उन्होंने कहा, ‘‘भारत इस बात को समझता है कि अपने तेज गेंदबाजों को तरोताजा कैसे रखना है। हर सीरीज में, उनकी ‘रोटेशन’ नीति होती है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज हर मैच या हर सीरीज में नहीं खेलते। मुझे लगता है भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य अच्छा है।’’
अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए आमिर ने कहा, ‘‘मेरी खेल में वापस आने की अभी कोई योजना नहीं है।’’ पाकिस्तान के मौजूदा गेंदबाजों के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने कहा कि युवा नसीम शाह कम्प्लीट गेंदबाज है। उन्होंने कहा कि अगर नसीम वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होते तो पाकिस्तान बेहतर प्रदर्शन करता।
ये भी पढ़ें:
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें