नई दिल्ली। केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्षी दलों की योजना के बीच 2019 में इस तरह के प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जवाब सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है। जिसमें उन्होंने विपक्ष का उपहास करते हुए कहा था कि उन्हें 2023
में भी ऐसा ही प्रस्ताव लाने की तैयारी करनी चाहिए।
ये कहा था
उन्होंने लोकसभा में 2019 में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा था, ‘‘मैं आपको अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि आप इतनी तैयारी करें कि 2023 में फिर से अविश्वास प्रस्ताव लाने का आपको मौका मिले।’’ सरकारी सूत्रों ने मोदी की ‘‘भविष्यवाणी’’ को
दर्शाने वाला उनके संबोधन का यह हिस्सा साझा किया।
विपक्षी पार्टी के एक सदस्य को जवाब देते हुए मोदी ने कहा था कि यह अहंकार का नतीजा है कि कांग्रेस की सीटों की संख्या कभी 400 से अधिक होती थी जो 2014 के लोकसभा चुनावों में घटकर करीब 40 रह गई। उन्होंने कहा था कि अपनी सेवा की भावना की बदौलत ही
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दो सीटों से बढ़कर अपने दम पर जीत का आंकड़ा हासिल किया है।
आखिरकार, वही हुआ जिसका पहले से ही अनुमान था
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने पहले ही कहा था कि 2023 में विपक्ष हमारी सरकार के खिलाफ फिर अविश्वास प्रस्ताव लाएगा।
अहंकारी विपक्ष एक बार फिर अविश्वास प्रस्ताव लाकर देशवासियों को भटकाने की कोशिश कर रहा है। pic.twitter.com/qImfCFB0uT
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) July 26, 2023
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: IND vs PAK मैच को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, इस वजह से हुआ रिशेड्यूल मैच
MP Election 2023: कांग्रेस की बड़ी घोषणा, किसान कर्ज माफी रहेगी जारी, वापस होंगे किसानों पर लगे केस
Chanakya Neeti: मूर्ख, अहंकारी, समझदार व्यक्ति से निकलवाना है काम तो अपनाएं चाणक्य की ये नीतियां
Men’s T20 World Cup 2023: तेज गेंदबाज सियाजरूल इद्रुस ने बनाया नया रिकॉर्ड, झटके 7 विकेट