Advertisment

Delhi-Mumbai Expressway: आज 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेगें पीएम मोदी, जानें क्या है खबर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेंगे।

author-image
Bansal News
Delhi-Mumbai Expressway: आज 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेगें पीएम मोदी, जानें क्या है खबर

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन करेंगे। एक्सप्रेस-वे के इस खंड के शुरू होने से राष्ट्रीय राजधानी से जयपुर तक का यात्रा समय पांच घंटे से घटकर लगभग साढ़े तीन घंटे होने की उम्मीद है।

Advertisment

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे हुआ तैयार

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि 12,150 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का तैयार हुआ यह पहला खंड पूरे क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देगा। मोदी दौसा से 18,100 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएमओ ने कहा कि 'न्यू इंडिया' में विकास और सम्पर्क के इंजन के रूप में उत्कृष्ट सड़क बुनियादी ढांचे के निर्माण पर मोदी का जोर देश भर में चल रहे कई विश्व स्तरीय एक्सप्रेस-वे के निर्माण से महसूस किया जा सकता है। 1,386 किलोमीटर की लंबाई वाला दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे होगा।

[video width="640" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/NXDNaYFx4zfBNcns.mp4"][/video]

कम हो जाएगा रास्ता

यह दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी को 12 प्रतिशत घटाकर 1,424 किलोमीटर से 1,242 किलोमीटर कर देगा। इससे दोनों महानगरों के बीच यात्रा के समय में 50 प्रतिशत की कमी आएगी। दिल्ली से मुंबई जाने में वर्तमान में 24 घंटे का समय लगता है लेकिन इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने के बाद इसे पूरा करने में करीब 12 घंटे लगेंगे। यह एक्सप्रेस-वे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।

Advertisment

पीएमओ ने दी जानकारी

पीएमओ ने कहा कि इसका सभी निकटवर्ती क्षेत्रों के विकास पथ पर एक उत्प्रेरक प्रभाव पड़ेगा और इस प्रकार यह देश के आर्थिक परिवर्तन में एक प्रमुख योगदान देगा। कार्यक्रम के दौरान, मोदी 5,940 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली 247 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

expressway Delhi Mumbai Expressway delhi mumbai expressway drone view delhi mumbai expressway ground report delhi mumbai expressway latest update delhi mumbai expressway opening date delhi mumbai expressway route map delhi mumbai expressway update mumbai delhi expressway mumbai expressway vadodara mumbai expressway delhi mumbai expressway faridabad delhi mumbai expressway latest news delhi to mumbai expressway
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें