Advertisment

MP Election 2023: सतना की जनसभा में मोदी बोले- हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाए

सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को कहा कि मध्य प्रदेश में मतदाताओं का प्रत्येक वोट 'त्रिशक्ति' से भरा है, जो भारतीय जनता

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: सतना की जनसभा में मोदी बोले- हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाए

सतना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को कहा कि मध्य प्रदेश में मतदाताओं का प्रत्येक वोट 'त्रिशक्ति' से भरा है, जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बनाने में, केंद्र में प्रधानमंत्री को मजबूत करने में और प्रदेश में 'भ्रष्ट' कांग्रेस को सत्ता से दूर रखने में मदद करेगा।

Advertisment

जनसभा में बीजेपी को वोट देने की अपील की

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सतना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिए चार करोड़ पक्के घर बनाए हैं, लेकिन उन्होंने 'अपने लिए एक भी घर नहीं बनाया है।'मोदी ने कहा ‘‘आपका एक वोट भाजपा को मध्य प्रदेश में फिर से सरकार बनाने में मदद करेगा।

एक वोट, तीन चमत्कार: मोदी

आपका वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करेगा और प्रदेश में भ्रष्ट कांग्रेस को सत्ता से सौ मील दूर भी रखेगा। यानी एक वोट, तीन चमत्कार, यह त्रिशक्ति की तरह है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में उनकी सरकार बनने के बाद, कांग्रेस के समय से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लगभग 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को हटा दिया है।

Image

मोदी ने राम मंदिर निर्माण का किया जिक्र

मोदी ने कहा कि इसलिए कांग्रेस के नेता इन दिनों उन्हें गालियां दे रहे हैं, क्योंकि उनकी सरकार का यह कदम उन पर भारी पड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह सरकार ने लोगों के 2.75 लाख करोड़ रुपये बचाये हैं।’’उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मैं आजकल जहां भी जाता हूं, वहां अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने की चर्चा होती है।

Advertisment

हमने 30,000 पंचायत भवन भी बनवाए: मोदी

पूरे देश में ख़ुशी की लहर है।’’प्रधानमंत्री ने यह भी कहा, ''हमने नया संसद भवन बनवाया है तो 30,000 पंचायत भवन भी बनवाए हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कारण मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है जहां लाखों गरीबों के लिए घर बनाए गए।'उन्होंने कहा कि सतना में भी गरीबों को 1.32 लाख आवास मिले हैं।

मुफ्त राशन योजना पांच साल के लिए बढ़ेगी

मोदी ने कहा कि उन्होंने गरीबों के लिए कोविड-19 संकट के दौरान शुरू की गई मुफ्त राशन योजना को दिसंबर के बाद अगले पांच साल तक बढ़ाने का संकल्प लिया है। मप्र कांग्रेस प्रमुख कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का संदर्भ देते हुए, कमलनाथ की कथित टिप्पणी 'कपड़े फाड़ो' को लेकर मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दो नेता एक-दूसरे के कपड़े फाड़ने में व्यस्त हैं।

कमलनाथ और दिग्विजय पर कसा तंज

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दोनों नेता अपने समर्थकों से एक-दूसरे के 'कपड़े फाड़ने' के लिए कह रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि वे (कमलनाथ और दिग्विजय सिंह) इस जुगत में हैं कि तीन दिसंबर (मतगणना वाले दिन) को हार मिलने के बाद किसका बेटा मप्र कांग्रेस की कमान संभालेगा। ‘‘वे अपने बेटों को ‘सेट’ करने के लिए मध्य प्रदेश को ‘अपसेट’ कर रहे हैं।’’

Advertisment

मोदी ने सतना के संगीत समूह की प्रशंसा की

अपने संबोधन से पहले मोदी ने, सतना के भजन बजाने वाले एक संगीत समूह की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘यह संगीत की धुनों की ताकत है जो बंदूक की नलियों से बने वाद्य यंत्र से निकल रही है।’’

Image

उन्होंने कहा कि जब दुनिया संकट से घिरी हुई है, चारों ओर बम और बंदूकों की आवाजें सुनाई दे रही हैं तब भारत जैसे देश आज दुनिया में अपने विचार का प्रभाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 

Haryana Poisonous Liquor: फिर जहरीली शराब के सेवन से 6 लोगों ने तोड़ा दम, जानें क्या है मामला

Advertisment

Places to visit in Agra: आगरा में ताज महल के अलावा घूमें ये 4 जगह, दिल हो जाएगा खुश, देखें तस्वीरें

Motivational Quotes: सफलता के रास्ते में आ रहीं कठिनाईयों को दूर करेंगे ये Motivational Quotes, एक बार पढ़ें जरूर

Brazilian Actress Luana Andrade: एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, कॉस्मेटिक सर्जरी कराना पड़ा भारी

सतना न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव 2023, मप्र में मोदी की जनसभा, सतना में मोदी की जनसभा, Satna News, MP News, MP Election 2023, Modi's public meeting in MP, Modi's public meeting in Satna

MP news मप्र न्यूज Satna News सतना न्यूज़ MP election 2023 मप्र चुनाव 2023 Modi's public meeting in MP Modi's public meeting in Satna मप्र में मोदी की जनसभा सतना में मोदी की जनसभा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें