/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/National-Bansal-News.jpeg)
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मामलों की जानकारी दी।
राष्ट्रपति सचिवालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से जारी ट्वीट में कहा गया, ‘‘जैसा कि वर्ष 2020 समाप्ति की ओर है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मामलों की जानकारी दी। दोनों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और देशवासियों के बेहतर भविष्य की कामना की।’’
प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के बीच और किन मुद्दों पर चर्चा हुई, इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जब किसी अंतरराष्ट्रीय दौरे से वापस लौटते हैं तो राष्ट्रपति से मुलाकात कर इस बारे में जानकारी देते हैं।
घरेलू मुद्दों से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर भी अक्सर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मुलाकातें होती हैं।
भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र अविनाश
अविनाश
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें