दुबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से शुक्रवार को मुलाकात की और बातचीत और कूटनीति के जरिये इजराइल-फलस्तीन मुद्दे के शीघ्र और स्थायी समाधान के लिए भारत के समर्थन को रेखांकित किया। मोदी ने यहां संयुक्त अरब अमीरात में सीओपी 28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के इतर हर्जोग से मुलाकात की।
मोदी ने व्यक्त की संवेदना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ‘एक्स’ पर कहा कि प्रधानमंत्री ने सात अक्टूबर के आतंकवादी हमलों में लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त की और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। हमास के आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर जबरदस्त हमला किया था, जिससे युद्ध शुरू हो गया था।
फलस्तीन मुद्दे स्थायी समाधान पर दिया जोर
मोदी और हर्जोग ने क्षेत्र में जारी इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया। बागची ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने प्रभावित लोगों तक मानवीय सहायता निरंतर और सुरक्षित तरीके से पहुंचाने की आवश्यकता दोहराई।’’ मोदी ने दो-राष्ट्र समाधान और बातचीत तथा कूटनीति के माध्यम से इजराइल-फलस्तीन मुद्दे के शीघ्र तथा स्थायी समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया।
इजराइल के राष्ट्रपति ने कही ये बात
हर्जोग ने कहा, ‘‘सीओपी 28 सम्मेलन में, मैं दुनियाभर के कई नेताओं से मिला। मैंने उनसे इस बारे में बात की कि कैसे हमास ने युद्धविराम समझौतों का खुलेआम उल्लंघन किया है और बंधकों की रिहाई को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के एजेंडे में सबसे ऊपर रखने की मांग को बार बार दोहराया। साथ ही इजराइल के आत्मरक्षा के अधिकार का सम्मान करने की बात भी रखी।’’
ये भी पढ़ें:
World Cup 2023: ट्रॉफी पर पैर रखने पर ट्रोल हुए थे ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श, जाने क्या बोले
CG Raipur News: आज घर-घर पहुंचेगा अयोध्या का अक्षत कलश, प्रदेशवासी निभाएंगे भागीदारी
India Weather Update: अगले दो दिनों में होगी चक्रवात की दस्तक ! जानें कैसा है राज्यों का हाल
Shahdol News: पटवारी मामले में कलेक्टर ने तहसीलदार पर लगाए ये आरोप, अधिकारी आमने-सामने
Search Terms: दुबई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, इजरायली राष्ट्रपति, आइजैक हर्जोग, सीओपी 28, Dubai, Prime Minister Narendra Modi, Israeli President, Isaac Herzog, COP 28