/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Modi-meets-Putin-India-Russia-Annual-Summit-bansal-news-digital.jpg)
हाइलाइट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस दौरा
पीएम मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात
पुतिन ने बांहें फैलाकर किया पीएम मोदी का स्वागत
Modi Meets Putin: रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई। पुतिन ने बांहें फैलाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। जब दोनों नेता गले मिले तो उनकी गहरी दोस्ती साफ देखी जा सकती थी।
22वां वार्षिक शिखर सम्मेलन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा था। दोनों आज भारत-रूस के बीच 22वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में बैठक करेंगे।
मुलाकात के वक्त पुतिन ने क्या कहा ?
पीएम मोदी से मिलने पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परम मित्र आपका हार्दिक स्वागत है। आपको देखकर मुझे बड़ी खुशी हुई। हमारे बीच औपचारिक बातचीत कल होने वाली है। राष्ट्रपति पुतिन ने मुस्कुराते हुए कहा कि आज अनौपचारिक रूप से घर जैसे माहौल में हम उसी मामले पर बात कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने जताया पुतिन का आभार
https://twitter.com/narendramodi/status/1810368302176190843
पीएम मोदी ने पुतिन के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार। कल की हमारी वार्ता का भी बेसब्री से इंतजार है, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करने में काफी मददगार साबित होगी।
आधिकारिक आवास में पीएम मोदी से मिले पुतिन
https://twitter.com/MEAIndia/status/1810362956854735128
PM मोदी और पुतिन की मुलाकात की विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा कि दो करीबी दोस्तों और विश्वसनीय भागीदारों की मुलाकात। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक निजी कार्यक्रम के लिए नोवो-ओगारियोवो में अपने आधिकारिक निवास पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया।
पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में दूसरी विदेश यात्रा
पीएम नरेंद्र मोदी करीब 5 साल में पहली बार रूस पहुंचे हैं। ये तीसरे कार्यकाल की उनकी दूसरी विदेश यात्रा है। पीएम मोदी ने भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे मॉस्को पहुंचे थे। यहां वणुकोवो-II इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का रूस के पहले डिप्टी पीएम डेनिस मंटुरोव ने वेलकम किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें:उल्टी घूमने लगी है पृथ्वी के अंदर की कोर, जानें इससे हम पर क्या पड़ेगा असर
पीएम ने कुछ स्टूडेंट्स से भी की बात
एयरपोर्ट पर मॉस्को के केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट्स भी पहुंचे थे। बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी पीएम से मिलने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ स्टूडेंट्स से बातचीत भी की।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें