/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Modi-5.jpg)
Image Source: Twitter@BJP
PM Narendra Modi Address Farmers of Madhya Pradesh: कृषि कानूनों के विरोध में देश में जारी किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के किसानों को संबोधित कि। पीएम मोदी का यह संबोधन किसान कल्याण महासम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुआ। यह राज्यस्तरीय महासम्मेलन रायसेन में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भी मौजूद रहे।
Today, several farmers have been given Kisan Credit Card. Earlier, they were not available to all farmers. But we changed rules to make Kisan Credit Card available to all farmers across the country: PM Modi addressing MP farmers through video conferencing https://t.co/d0idM94WmYpic.twitter.com/BwRfqqOzIx
— ANI (@ANI) December 18, 2020
किसान महासम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, बीते समय में ओले गिरने, प्राकृतिक आपदा की वजह से मध्य प्रदेश के किसानों का नुकसान हुआ है। आज इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के ऐसे 35 लाख किसानों के बैंक खातों में 16 सौ करोड़ रुपये भेजे गए। कई किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए हैं। पहले हर किसान को ये कार्ड नहीं मिलता था। हमारी सरकार ने देश के हर किसान को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने के लिए नियमों में बदलाव किए हैं।
मुझे लगता है कि उनको पीड़ा इस बात से नहीं है कि कृषि कानूनों में सुधार क्यों हुआ।
उनको तकलीफ इस बात से है कि जो काम हम कहते थे लेकिन कर नहीं पाते थे, वो मोदी ने कैसे किया, मोदी ने क्यों किया।
- पीएम @narendramodi#ModiWithFarmerspic.twitter.com/7SOhNvPMVO— BJP (@BJP4India) December 18, 2020
पीएम ने कहा, तेजी से बदलते हुए वैश्विक परिदृष्य में भारत का किसान, सुविधाओं के अभाव में, आधुनिक तौर तरीकों के अभाव में असहाय होता जाए, ये स्थिति स्वीकार नहीं की जा सकती। पहले ही बहुत देर हो चुकी है। जो काम 25-30 साल पहले हो जाने चाहिए थे, वो अब हो रहे हैं। भारत की कृषि, भारत का किसान, अब और पिछड़ेपन में नहीं रह सकता। दुनिया के बड़े-बड़े देशों के किसानों को जो आधुनिक सुविधा उपलब्ध है, वो सुविधा भारत के भी किसानों को मिले, इसमें अब और देर नहीं की जा सकती।
जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम को देश के 23,000 गांवों और मध्य प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों में दिखाया गया। सम्मेलनों के माध्यम से सरकार ने किसानों को कृषि कानूनों के तहत मिलने वाले फायदे की जानकारी भी दी।
Madhya Pradesh: Chief Minister Shivraj Singh Chouhan addresses 'Kisan Kalyan' event in Raisen.
"PM Modi wants to double the income of farmers. Mandis won't be closed at all... Congress is shedding crocodile tears, Kamalnath had distributed fake loan waiver certificates" he said. pic.twitter.com/n3SHlWZ1gt— ANI (@ANI) December 18, 2020
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us