Advertisment

PM Modi In IIM Sambalpur: मोदी ने आईआईएम संबलपुर के नये परिसर की आधारशिला रखी

PM Modi In IIM Sambalpur: मोदी ने आईआईएम संबलपुर के नये परिसर की आधारशिला रखी

author-image
Bhasha
PM Modi In IIM Sambalpur: मोदी ने आईआईएम संबलपुर के नये परिसर की आधारशिला रखी

भुवनेश्वर, दो जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को राज्य के संबलपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM Sambalpur) के स्थायी परिसर की आधारशिला रखी।

Advertisment

वीडियो कांफ्रेंस (Video Conference) के माध्यम से आयोजित इस समारोह में ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल (Ganeshi Lal), मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnayak), केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal)
, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) और केंद्रीय पशुपालन राज्य मंत्री प्रतापचंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) भी शामिल हुए।

इसमें उद्योग जगत के अग्रणी नेताओं, शिक्षाविदों, छात्रों, पूर्व छात्रों और आईआईएम संबलपुर के शिक्षकों सहित 5000 से अधिक लोग भी डिजिटल माध्यम से जुड़े।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि संबलपुर के परिसर के शिलान्यास के साथ ही ओडिशा (Odisha) के युवा सामर्थ्य को मजबूती देने वाली एक नवीन शिला भी रखी गई है।

Advertisment

उन्होंने उम्मीद जताई कि यह ओडिशा को प्रबंधन की दुनिया में नई पहचान दिलाएगा और कहा कि देश के नए क्षेत्रों में नए अनुभव लेकर निकल रहे प्रबंध मामलों के विशेषज्ञ भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘संबलपुर का आईआईएम और इस क्षेत्र में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खास बात यह होगी की यह पूरी जगह ही एक प्राकृतिक लैब (प्रयोगशाला) की तरह है।’’

https://twitter.com/narendramodi/status/1345243909614575616

उन्होंने यहां के छात्रों से ‘‘लोकल को ग्लोबल’’ बनाने के लिए नए और नवोन्मेषी समाधान सुझाने का आग्रह किया।

Advertisment

आईआईएम संबलपुर फ्लिप्ड क्लासरूम के आइडिया को लागू करने वाला पहला आईआईएम है, जहां मूलभूत अवधारणाओं को डिजिटिल तरीके से सिखाया जाता है और उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट्स के माध्यम से कक्षा में प्रायोगिक शिक्षा दी जाती है।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र अमित

अमित

Bansal News Bansal News MP CG pm narendra modi IIM IIM Sambalpur PM Modi in IIM Sambalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें