Advertisment

MSP Hike 2025: देश के करोड़ों किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, दीवाली से पहले मिली बड़ी सौगात, इन 6 फसलों का बढ़ाया MSP

Rabi Crops MSP Hike 2025: मोदी सरकार ने रबी फसलों का MSP बढ़ाया, दलहन-तिलहन के लिए 11,440 करोड़ रुपए पैकेज, किसानों को दीवाली से पहले बड़ा लाभ।

author-image
Wasif Khan
MSP Hike 2025: देश के करोड़ों किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, दीवाली से पहले मिली बड़ी सौगात, इन 6 फसलों का बढ़ाया MSP

हाइलाइट्स

  • रबी फसलों का MSP बढ़ा, गेहूं 2,585 रु/क्विंटल

  • दलहन-तिलहन के लिए 11,440 करोड़ रुपए पैकेज

  • किसानों को दीवाली से पहले बड़ा तोहफा

Advertisment

Rabi Crops MSP Hike 2025: किसानों के लिए दीवाली से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। बुधवार (1 अक्टूबर) को हुई कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने रबी (Rabi) फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बढ़ोतरी की है। सरकार ने इसके साथ ही दलहन और तिलहन की पैदावार बढ़ाने के लिए 11,440 करोड़ रुपए का विशेष पैकेज भी मंजूर किया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब खरीफ सीजन की फसलें बाजार में आने लगी हैं और किसान रबी की तैयारी में जुटे हुए हैं।

गेहूं के MSP में बढ़ोतरी

कैबिनेट के फैसले के मुताबिक 2026-27 सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 6.59 प्रतिशत बढ़ाकर 2,585 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है। पिछले वर्ष यानी 2025-26 में गेहूं का एमएसपी 2,425 रुपए प्रति क्विंटल था। इस तरह किसानों को इस बार प्रति क्विंटल 160 रुपए का अतिरिक्त लाभ मिलेगा। गेहूं रबी सीजन की सबसे अहम फसल है, जिसकी बुवाई अक्टूबर के अंत से शुरू होकर मार्च तक कटाई की जाती है।

https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1973386995520213398

अन्य रबी फसलों का समर्थन मूल्य

सरकार ने सिर्फ गेहूं ही नहीं, बल्कि अन्य रबी फसलों का एमएसपी भी बढ़ाया है। नए आंकड़ों के मुताबिक जौ का एमएसपी 2,150 रुपए प्रति क्विंटल, चना का 5,875 रुपए प्रति क्विंटल और सरसों का एमएसपी 6,200 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। इन फसलों के मूल्य निर्धारण में कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिशों को आधार बनाया गया है। इसके साथ ही, मसूर पर एमएसपी 7,000 रुपए प्रति क्विंटल और कुसुम पर 6,540 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Indore Sheetla Mata Bazaar Controversy: इंदौर शीतला माता बाजार विवाद, दिग्विजय सिंह बोले- FIR नहीं हुई तो जाएंगे कोर्ट

गेहूं का उत्पादन लक्ष्य 11.9 करोड़ टन

सरकार ने रबी फसल वर्ष 2025-26 के लिए गेहूं का उत्पादन लक्ष्य 11.9 करोड़ टन रखा है। यह आंकड़ा 2024-25 के अनुमानित उत्पादन 11.75 करोड़ टन से ज्यादा है, जो अब तक का रिकॉर्ड है। कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि 2026-27 सीजन में अनुमानित 297 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जाएगी। प्रस्तावित एमएसपी के आधार पर किसानों को करीब 84,263 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाएगा।

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image पीएम मोदी कैबिनेट मीटिंग (फाइल फोटो)[/caption]

Advertisment

दलहन और तिलहन पर सरकार का फोकस

केंद्र सरकार का अगला बड़ा कदम दलहन और तिलहन उत्पादन बढ़ाने की दिशा में है। सरकार ने 11,440 करोड़ रुपए के पैकेज की मंजूरी दी है, जो अगले 6 साल तक लागू रहेगा। इस मिशन का लक्ष्य दाल की सालाना पैदावार को 350 लाख मीट्रिक टन तक पहुंचाना है। सरकार तूर, उड़द और मसूर जैसी प्रमुख दालों की 100 फीसदी खरीद सुनिश्चित करेगी, जिससे दाल उत्पादक किसानों को स्थायी बाजार और बेहतर कीमत मिल सके।

फसलपुराना MSP (₹/क्विंटल)नया MSP (₹/क्विंटल)वृद्धि (₹)वृद्धि (%)
गेहूं242525851606.59%
जौ198021501708.59%
चना565058752253.98%
मसूर670070003004.48%
सरसों/रेपसीड595062002504.20%
कुसुम5940654060010.10%

RSS Centenary Celebrations: RSS शताब्दी पर सिक्का, डाक टिकट जारी, PM बोले- भारतीय मुद्रा पर पहली बार भारत माता का फोटो

Advertisment

RSS centenary celebrations

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्र के प्रति योगदान को रेखांकित करने वाला विशेष रूप से डिजाइन एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। इस साल विजयदशमी से लेकर 2026 विजयदशमी तक संघ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

mp farmers news Rabi Crops MSP Hike 2025 Modi Government MSP Wheat MSP India Pulses MSP Increase Oilseeds Promotion India Farmer Support Price India Government Agriculture Package Ashwini Vaishnav Announcement India Rabi Season News Dal Production Boost MSP Wheat 2025-26 Pulses Purchase Guarantee Oilseeds MSP India Farmer Welfare Scheme India
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें