Advertisment

Mission Sudan: युद्ध क्षेत्र सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, शुरू किया ये ऑपरेशन

Mission Sudan: युद्ध क्षेत्र सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, शुरू किया ये ऑपरेशन Mission Sudan: Modi government took a big step to evacuate Indians from war zone Sudan, started this operation

author-image
Bansal News
Mission Sudan: युद्ध क्षेत्र सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, शुरू किया ये ऑपरेशन

Mission Sudan: अफ्रीकी देश सूडान पिछले कुछ दिनों से गृह युद्ध से जूझ रहा है। आर्मी और पैरामलिट्री फोर्स के बीच चल रहे सत्ता के लिए संघर्ष में वहां रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि इस युद्ध में एक भारतीय गोली लगने से घायल हो चुका है।

Advertisment

सूडान की हालत और खराब होते देख भारत सरकार ने वहां रह रहे भारतीयों को रेस्कयू करने का ऐलान कर दिया है। इस काम के लिए भारत ने ऑपरेशन कावेरी की शुरूआत कर दी है।

चलाया जा रहा ऑपरेशन कावेरी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। विदेश मंत्री ने कहा, "सूडान में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चलाया जा रहा है। करीब 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं। अभी कई भारतीय रास्ते में है। हमारे जहाज और विमान उन्हें वापस घर लाने के लिए तैयार हैं। भारत सूडान में हमारे सभी भाइयों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।"

Advertisment

बता दें कि सूडान में फंसे भारतीयों को वापस देश लाने के लिए वायुसेना के दो C-130 विमान और नौसेना का आईएनएस सुमेधा जहाज सऊदी अरब और सूडान पहुंच चुके हैं। वायुसेना के विमान सऊदी अरब के जेद्दा में पहुंचे हैं, जबकि आईएनएस सुमेधा सूडान बंदरगाह पहुंच गया है। जानकारी के मुताबिक, करीब 4,000 के आसपास भारतीय सूडान में फंसे हुए है।

Liquor Consumption: शादी समेत कई कार्यक्रमों में शराब पिलाने पर ये सरकार हुई सख्त, करना होगा ये काम

सूडान बीते कुछ दिनों से जल रहा है। वजह है देश में ही सेना और रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच छिड़ी जंग। इस गृह युद्ध में अब तक 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, जबकि 1800 से ज्यादा लोग घायल हुए है। सूडान में लाखों लोग बिना बिजली और पानी के जीवन जीने के लिए मजबूर हो गए हैं।

Advertisment
dr.s jaishankar Mission Sudan vacuate Indians from war zone Sudan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें