डिंडौरी। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर डिंडौरी पहुंचे सांसद और राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रेसवार्ता में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई तो वहीं अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेस सत्ता पाने के लिए तड़प रही है, इसलिए वे पानी पी पीकर कोस रहे हैं।
इसके साथ ही राज्यमंत्री ने एमपी चुनाव में राहुल गांधी के 150 सीट जीत के दावे पर चुटकी ली और कहा कि मध्यप्रदेश में एकबार फिर बीजेपी की सरकार बनने वाली है। साथ ही फग्गन सिंह कुलस्ते ने प्रदेश सरकार के मंत्रियों के बीच छिड़ी लड़ाई को सामान्य प्रक्रिया बताया।
राहुल गांधी आज भी बचकानी हरकत करते हैं
मोदी सरकार के राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमेरिका में राहुल गांधी द्वारा दिए बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी आज भी बचकानी हरकत करते हैं।
मण्डला संसदीय क्षेत्र के डिंडौरी में माननीय पीएम श्री @narendramodi जी के सफलतापूर्वक 9 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सांसद व केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री @fskulaste ने पत्रकार वार्ता कर मोदी सरकार द्वारा किए जनहित कार्यों की जानकारी दी।#9YearOfSeva pic.twitter.com/ymUV3M5oya
— BJP Mandla District (@BJP4Mandla) June 2, 2023
यहां बता दें कि हाल ही में राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 150 सीटें मिलने का दावा किया था, जिसपर चुटकी लेते हुए कुलस्ते ने कहा हैकि मध्यप्रदेश में एकबार फिर बीजेपी की सरकार बनने वाली है।
एमपी में बीजेपी की जीत का दावा
मीडिया ने जब उनसे यह सवाल किया की बीजेपी की कितनी सीटें मिलने का अनुमान है तो कुलस्ते ने कहा कि वे भविष्यवक्ता तो नहीं हैं, इसलिए कितनी सीटें मिलेगी यह कहना मुश्किल है, लेकिन बीजेपी की जीत का दावा जरुर कर दिया।
सागर जिले में प्रदेश सरकार के मंत्रियों के बीच मची लड़ाई को लेकर कुलस्ते का कहना है कि जब एक जिले में कई मंत्री होते हैं तो इस प्रकार की स्थिति निर्मित होना सामान्य प्रक्रिया है। जैसे घर में दो बर्तन टकराते हैं तो आवाज आती है ठीक वैसी स्थिति है।
नर्मदापुरम पहुंचे नरसिंहपुर के सांसद उदय प्रताप सिंह
नर्मदापुरम। इधर, नरसिंहपुर के सांसद उदय प्रताप सिंह नर्मदापुरम पहुंचे। जहां बीजेपी पार्टी की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया ने सांसद उदय प्रताप सिंह से विधानसभा चुनाव लड़ने के संबंध में चर्चा की, जिसमे सांसद ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने 9 साल पूरे करने जा रही है। इन 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को लाभांवित करने वाली योजना चलाई है। उन योजनाओं की जन जन तक पहुंचाने के लिए 30 मई से 30 जून तक बीजपी पूरे देश में विषय कार्यक्रम आयोजित कर रही है। वहीं इस अवसर पर जिले के विधायक, विजय पाल सिंह, प्रेम शंकर वर्मा समेत वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
साढ़े पांच फीट का सांप देख सहम गए रेलवे हॉस्पिटल कर्मचारी, TRAIN की AC बोगी में भी मची थी अफरा-तफरी
3 June Ka Rashifal: सिंह राशि वाले गरीबों को दान करें चावल, शनिवार के लिए क्या हैं आपके राशि के उपाय