Advertisment

Green Diamond: अमेरिका की फर्स्ट लेडी को मोदी ने किया ग्रीन डायमंड गिफ्ट, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Green Diamond: मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को पूरे 7.5 कैरेट का Green Diamond गिफ्ट किया है, जो काफी चर्चा में है।

author-image
Bansal news
Green Diamond: अमेरिका की फर्स्ट लेडी को मोदी ने किया ग्रीन डायमंड गिफ्ट, जानिए इसके बारे में सबकुछ

Green Diamond: भारतीय प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। उनका यह अमेरिका दौरा काफी चर्चा में है। मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को पूरे 7.5 कैरेट का Green Diamond गिफ्ट किया है। मोदी के इस गिफ्ट की चर्चा दुनिया के अलग अलग देशों में हो रही है।

Advertisment

कश्मीर के कलाकारों ने किया है तैयार

ये गिफ्ट पेपर मेशी के सुंदर बक्से में रखा था, जिसे भारत के कश्मीर राज्य के कलाकारों ने तैयार किया है। मोदी का  यह गिफ्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। गौरतलब है कि यह Green Diamond कुदरती हीरा नहीं है बल्कि इसे एक लैब में तैयार किया गया है।

हालांकि देखने में ये बिल्कुल असली कुदरती हीरे जैसा ही लगता है। आपको  यह जानकर हैरान होगी कि ऐसे हीरों को तैयार होने में महज एक से चार सप्ताह का समय लगता हैं। अगर हम बात करें कुदरती हीरों की तो कुदरती हीरों को बनने में लाखों साल लग जाते हैं।

Green Diamond का बड़ा बाजार बन रहा भारत

भारत इस समय Green Diamond का बड़ा बाजार बन रहा है और एक बड़े पैमाने पर उत्पादन भी कर रहा है। भारत सरकार इसके उत्पादन को बढ़ावा देने का भरपूर प्रयास कर रही है।

Advertisment

ज्वेलरी उद्योग के साथ-साथ, ये डायमंड, कंप्यूटर चिप्स, डिफेंस, उपग्रह और 5G नेटवर्क में भी प्रयोग किया जाता है।

Green Diamond है पर्यावरण के अनुकूल

अच्छी बात ये है कि Green Diamond के उत्पादन में सौर उर्जा या फिर पवन उर्जा का प्रयोग होता है। Green Diamond बनाए जाने के प्रक्रिया में यह प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन ही उत्पन्न करता है। इस से यह जाहिर है कि यह उद्योग पर्यावरण के भी अनुकूल है।

ध्यान देने वाली बात है कि  सरकार ने IIT मद्रास को पांच वर्ष के लिए रिसर्च फंड दिया है ताकि इसे बनाने के लिए जरूरी तकनीक को बढ़ावा मिले।

Advertisment

सरकार द्वारा दिया गया ये फंड करीब 242.96 करोड़ रुपये का है। दरअसल Green Diamond की उपयोगिता विभिन्न क्षेत्रों में भी है।

ये भी पढ़ें:

Best Morning Breakfast: सुबह नाश्ते में खाएं ये फूड्स, जल्द आएगा हेल्थ में सुधार

Lust Stories 2: सिर्फ काजोल और तमन्ना नहीं, ये भी है खास, जो फिल्म देखने को कर सकती हैं मजबूर

Advertisment

Leo first look: बेहद खतरनाक लुक में दिखे थलपति विजय, बर्थडे पर शेयर किया लियो का फर्स्ट लुक

Adipurush Box Office Collection Day 6: गिरती बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बीच किया ये मुकाम हासिल

narendra modi America's First Lady Green Diamond Modi gifted Green Diamond
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें