/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/PM-Narendra-Modi-1-1.jpg)
बेंगलुरू। PM Modi Tejas Fighter Plane प्रधानमंत्री मोदी किसी ना किसी मौके पर अपनी छाप छोड़ जाते है हाल ही में आज बेंगलुरू में पीएम ने तेजस फाइटर प्लेन में उड़ान भरी। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है। वे वायुसेना के जाबांज नजर आ रहे है।
ये गजब का अनुभव रहा है- पीएम मोदी
आपको बताते चलें, फाइटर प्लेन में उड़ान भरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- तेजस में सफलतापूर्वक सॉर्टी की। ये गजब का अनुभव रहा। इस उड़ान से मेरे अंदर देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ गया है। साथ ही हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझे एक नए गर्व और आशा का एहसास हुआ।
भारतीय सेना को लेकर बोले पीएम मोदी
मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, DRDO और HAL के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/xWJc2QVlWV
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2023
जानिए सबसे तेज वाले तेजस के बारे में
आपको बताते चलें, इस सबसे तेज फाइटर प्लेन तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने तैयार किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं। वहीं पर बताया गया कि, हल्के लड़ाकू विमान LCA MARK 2 (तेजस एमके 2) और स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) की पहली दो स्क्वॉड्रन के इंजन अब देश में ही बनेंगे।
https://twitter.com/i/status/1728344069028368472
ये भी पढ़ें:
Veg Sandwich Recipe: जल्द तैयार करना चाहते हैं ब्रेकफास्ट तो बनाए वेज सैंडविच, यहां है बनाने की विधि
MP News: दो ढाबों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एसडीएम ने आबकारी एक्ट के तहत की कार्रवाई
PM Narendra Modi, Tejas Fighter Plane, Bengluru, Indian Navy
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें