Advertisment

मोदी ने गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर दुख जताया

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को महान भारतीय शास्त्रीय संगीतकार एवं पद्म विभूषण से सम्मानित उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के निधन पर दुख जताया और कहा कि उनके निधन से सांस्कृतिक दुनिया को एक बड़ी क्षति हुई है।

Advertisment

खान का आज दोपहर मुंबई स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब के निधन से हमारी सांस्कृतिक दुनिया को एक बड़ी क्षति पहुंची है। वह संगीत क्षेत्र की अग्रणी हस्ती थे, रचनात्मकता के दिग्गज थे जिनकी रचनाओं ने उन्हें कई पीढ़ियों तक पहुंचाया। उनके साथ संवाद की मेरी खूबसूरत यादें हैं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।’’

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें