Advertisment

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: PMAY 2.0 में‌ अब इतने शहरी परिवारों को फिर मिलेगी मकान के लिए सब्सिडी

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला: PMAY 2.0 में‌ अब इतने शहरी परिवारों को फिर मिलेगी मकान के लिए सब्सिडी Modi cabinet's big decision govt will get subsidy on PMAY 2.0 for urban families for housing again pm narendra modi hindi news pds

author-image
Preeti Dwivedi
Modi-Cabinet-Decision-PM-Awas-Yojana

Modi-Cabinet-Decision-PM-Awas-Yojana

Modi Cabinet Decision on PM Awas Yojana 2.0 in Hindi News: मकान खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शुक्रवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। जिसमें पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिसके अनुसार पीएम आवास योजना 2.0 में‌ अब इतने शहरी परिवारों को मकान के लिए फिर सब्सिडी मिलेगी।

Advertisment

इतने करोड़ मकानों को मंजूरी

आपको बता दें शुक्रवार 9 अगस्त को दिल्ली में हुई कैबिनेट बैठक (Modi Cabinet Decision in Hindi) में कई फैसले लिए गए। जिसमें पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana 2.0) को लेकर कुछ नई घोषणाएं हुई हैं। इसके अनुसार अब तीन करोड़ नए घरों (Approval for New Homes) को मंजूरी दी गई है। जिस पर सरकार 3,60,000 करोड़ खर्च करेगी।

जानकारी के अनुसार कैबिनेट ने घर की जरूरत पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 योजना को मंजूरी दे दी है। इसमें 3.60 लाख करोड़ रुपए की लागत से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में तीन करोड़ नए घर बनाए जाएंगे।

शहरी क्षेत्र में बनेंगे इतने घर

आपको बता दें कैबिनेट ने PM-आवास योजना में 2 करोड़ घर ग्रामीण क्षेत्रों में और 1 करोड़ घर शहरी क्षेत्रों में बनाने का फैसला लिया है। इसके माध्यम से 5 वर्षों में 1 लाख शहरी गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Advertisment

किसे मिलेगा योजना का लाभ

इस योजना के अनुसार EWS/LIG/मिडिल इनकम ग्रुप (MIG) के हिसाब से सेगमेंट बनाए गए हैं। इसमें ऐसे संबंधित परिवार जिनके पास पूरे देश में कहीं भी कोई पक्का घर नहीं है, वे PMAY-U 2.0 के तहत घर खरीदने या निर्माण कराने के पात्र हैं।

आय के अनुसार मिलेगा घर

योजना के तहत EWS में ऐसे लोग मकान ले सकते हैं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक है। LIG में वे परिवार आते हैं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए तक है। जबकि MIG में वे परिवार आएंगे जिनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से 9 लाख रुपए तक की है।

यह भी पढ़ें: 

सरकारी प्लॉट लेने का शानदार ऑफर: यहां आ रही हाउसिंग प्लॉट्स की नई स्कीम, जानें एरिया, कीमत सहित पूरी डिटेल

Advertisment

PM Awas Yojana Modi cabinet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें