Modi Cabinet Meeting: भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी (Modi Cabinet Meeting) ने लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सरकार में शामिल सभी मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराई। मोदी की नेतृत्व में एनडीए ने 2014 और 2019 के बाद लगातार तीसरी बार चुनाव जीता है।
वहीं, मंत्रियों की शपथ के बाद अब सभी की यह जानना चाह रहे हैं कि किस मंत्री (Modi Cabinet Meeting) को कौन से विभाग की कमान सौंपी जाएगी। साथ ही एनडीए में शामिल दलों के मंत्रियों को कौन सा विभाग सौंपा जाएगा। सियासी गलियारों में हर कोई इसपर अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।
आज शाम 5 बजे होगा खुलासा
बता दें कि इस बार पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में सरकार का सबसे बड़ा मंत्रिमंडल (Modi Cabinet Meeting) बना है। वहीं, सभी मंत्रियों के शपथ ग्रहण करने के बाद आज शाम 5 बजे पहली कैबिनेट बैठक भी बुलाई गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पहली कैबिनेट की मीटिंग में सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया जाएगा।
एनडीए की सरकार में पीएम मोदी के मंत्रिमंडल में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री बनाए गए हैं। मौदी के मंत्रिमंडल में इस बार 24 राज्यों के सांसदों को शामिल किया गया है।
जीतन राम मांझी सबसे उम्र दराज कैबिनेट मंत्री
मोदी की कैबिनेट में आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम लोकसभा सीट (Modi Cabinet Meeting) से तीसरी बार जीतकर आए राम मोहन नायडू सबसे कम उम्र के कैबिनेट मंत्री हैं। उनकी उम्र महज 36 साल है, तो वहीं, जीतन राम मांझी इस कैबिनेट में सबसे उम्र दराज कैबिनेट मंत्री हैं वह 79 साल के हैं।
बता दें कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में 27 OBC, 10 SC, 5 ST और 5 अल्पसंख्यकों को शामिल किया गया है। मोदी के नए मंत्रिमंडल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन के सभी सहयोगियों पार्टियों को भी इसमें शामिल किया गया है।
साथ ही पिछली सरकार में दिग्गज नेताओं के अनुभवों पर एक बार फिर पीएम मोदी ने भरोसा दिखाया है और उन्हें मंत्रिमंडल में अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
4 विभाग से समझौता नहीं करेगी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी (Modi Cabinet Meeting) ने अपने सहयोगी दलों को पहले ही बता दिया था कि वह अहम मंत्रायल अपने पास ही रखने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गृह मंत्रालय, वित्त मंत्रलाय, विदेश मंत्रलाय और रक्षा मंत्रलाय भाजपा अपने पास ही रखेगी।
जबकि इसके अलावा अन्य मंत्रलाय को सहयोगी पार्टियों के साथ बांटा जा सकता है। बता दें कि पिछली सरकार में गृह मंत्रालय अमित शाह के पास था, जबकि राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय सौंपा हुआ था। इसके अलावा निर्मला सीतारमण को वित्त विभाग की जिम्मेदारियां सौंपी गईं। वहीं, विदेश मंत्रलाय की जिम्मेदारी एस जयशंकर संभाल रहे थे।
ये भी पढ़ें- MP में एयर एंबुलेंस सेवा फ्री: मरीज को इमरजेंसी में लेकर जाएगा हेलीकॉप्टर, जानें कैसे मिलेगा लाभ
ये भी पढ़ें- Agra famous Dalmoth Recipe: घर पर रखी दालों से बनाएं आगरा का फेमस दालमोठ, सफ़र में ले जाने के आएगी काम, ऐसे करें तैयार