/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lQr1Yhxx-sddefault-2.webp)
Modi Cabinet Meeting: खिल उठेंगे अन्नदाताओं के चेहरे, किसानों से जुड़े इन दो फैसलों पर लगी मुहर
मोदी कैबिनेट ने आम बजट से पहले किसानों को बड़ी राहत दी है. बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में 2 अहम फैसलों पर मुहर लगी.. इस फैसले से किसानों को भी फायदा पहुंचेगा. साथ ही एग्री सेक्टर समेत कई अन्य सेक्टर्स को भी फायदा मिलेगा. कैबिनेट ने 16300 करोड़ रुपये की नेशनल क्रिटिकल मिनरल्स मिशन को भी अपनी मंजूरी दी है. इससे मिनरल्स के क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकेगा. कैबिनेट ने इथेनॉल की खरीद में संशोधित कीमतों को अपनी मंजूरी दे दी है. ये कीमतें पहली नवंबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 तक लागू होंगी. इस फैसले से इथेनॉल ब्लैंडेड पेट्रोल प्रोग्राम के जरिए के लिए एक्स मिल कीमत 56.58 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 57.97 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है. इससे किसानों को फायदा मिलेगा. साथ ही देश की कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगा और विदेशी मुद्रा बचाने में मदद मिलेगी. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बयान दिया कि- देश में इथेनॉल के ज्यादा इस्तेमाल की कोशिश की जा रही है. साथ ही सरकार ग्रीन एनर्जी की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है. मोदी सरकार ने देश के भीतर और अपतटीय क्षेत्रों में महत्वपूर्ण खनिजों की खोज को बढ़ावा देने के लिए 16,300 करोड़ रुपये के मिशन को भी मंजूरी दी है..
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें