किसानों को केंद्र से राहतः केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए 14 खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने देश के हर राज्य में फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी खोलने और महाराष्ट्र में वधावन पोर्ट के विकास के लिए 76 हजार 200 करोड़ रुपए खर्च करने का फैसला लिया। वाराणसी एयरपोर्ट का विस्तार होगा। इस पर 2870 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वाराणसी का एयरपोर्ट ग्रीन टेक्नोलॉजी पर डेवलप किया जाएगा।
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार 19 जून को कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि वधवान पोर्ट मुंबई से 150 किलोमीटर दूर है। ये पोर्ट दुनिया के टॉप-10 पोर्ट में शामिल होगा।
इन 14 फसलों की MSP में इजाफा
धान (सामान्य) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ाकर 2300 रुपए किया गया है। धान (A-ग्रेड) का समर्थन मूल्य 117 रुपए बढ़ाकर 2320 रुपए किया गया है। इसके अलावा ज्वार हाइब्रिड का समर्थन मूल्य 191 रुपए बढ़ाकर 3371 रुपए और ज्वार मंडी का समर्थन मूल्य 196 रुपए बढ़ाकर 3421 रुपए किया गया है। बाजरा के समर्थन मूल्य में 125 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा कर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2625 किया गया है। इसी तरह रागी का समर्थन मूल्य 444 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 4290 किया गया है। मक्का का समर्थन मूल्य 135 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2225 रुपए किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर में सरकारी आदेश के बाद भी नहीं खुले स्कूल, कार्रवाई के बाद अड़े संचालक, पैरेंट्स सड़क पर उतरे
तुअर, मूंग और उड़द का समर्थन मूल्य भी बढ़ा
देश को दलहन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए तुअर दाल का समर्थन मूल्य 550 रुपए प्रति क्विंटल बढ़कर 7550 रुपए, मूंग दाल का समर्थन मूल्य 124 प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 8682 रुपए, उड़द दाल का समर्थन मूल्य 450 रुपए बढ़ाकर 7400 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। इसके अलावा तिलहन की फसलों में मूंगफली का समर्थन मूल्य 406 रुपए बढ़ाकर 6783 रुपए प्रति क्विंटल, सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य 520 रुपए बढ़ाकर 7280, सोयाबीन का समर्थन मूल्य 292 रुपए बढ़ाकर 4892 रुपए प्रति क्विंटल, तिल का समर्थन मूल्य 632 रुपए बढ़कर 9267 रुपए और सबसे ज्यादा राम तिल का समर्थन मूल्य 983 रुपए बढ़ाकर 8717 रुपए किया गया है।
इसके अलावा कपास की मिडिल स्टेपल वैरायटी का समर्थन मूल्य 501 रुपए बढ़ाकर 7021 रुपए और कपास लॉन्ग स्टेपल का समर्थन मूल्य 501 रुपए बढ़ाकर 7521 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है।