Advertisment

Modi Cabinet Decisions: केंद्रीय कैबिनेट ने 2030 तक बढ़ाई प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, 4 रेल परियोजनाओं को दी मंजूरी

Modi Cabinet Decisions: केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग में 4 रेल परियोजनाओं को मंजूरी मिली। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ाने का फैसला किया गया।

author-image
Rahul Garhwal
Modi Cabinet Decisions 4 railway projects Pradhan Mantri Swanidhi Yojana extended hindi news

हाइलाइट्स

  • केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 2030 तक बढ़ाई
  • 4 रेल परियोजनाओं को मंजूरी
Advertisment

Modi Cabinet Decisions: बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मोदी कैबिनेट ने 4 रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी जिनमें 12 हजार 328 करोड़ की लागत आएगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को 2030 तक बढ़ा दिया गया है।

4 रेल परियोजनाओं को मंजूरी

गुजरात के कच्छ में 2,526 करोड़ रुपए की लागत से नई देशलपर-हाजीपीर-लूना और वयोर-लाखपत रेल लाइन बनेगी।

बिहार में भागलपुर-जमालपुर तीसरी लाइन परियोजना (53 KM) को 1,156 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।

Advertisment

असम में फुरकाटिंग-न्यू तिनसुकिया डबलिंग परियोजना (194 KM) पर 3,634 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

कर्नाटक और तेलंगाना में 5,012 करोड़ रुपये लागत की सिकंदराबाद (सनथनगर)-वाडी तीसरी और चौथी लाइन परियोजना को मंजूरी मिली है।

47 लाख लोगों को होगा सीधा फायदा

new rail line

4 रेल परियोजनाओं से 565 किलोमीटर रूट में रेल लाइन बिछेगी। इससे 3108 गांवों और 47 लाख से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

Advertisment

रेल परियोजनाओं से घटेगा तेल आयात

केंद्र सरकार का कहना है कि रेल परियोजनाओं से लॉजिस्टिक लागत कम होगी। तेल का आयात घटेगा और कार्बन उत्सर्जन में भी बड़ी कमी आएगी। अनुमान लगाया गया है कि 360 करोड़ किलो CO₂ उत्सर्जन कम होगा। इसका असर 14 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर होगा।

2030 तक बढ़ी पीएम स्वनिधि योजना

pm swanidhi yojana

केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना को 31 मार्च 2030 तक बढ़ाने की मंजूरी दी। इस योजना के लिए 7 हजार 332 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। पहले और दूसरे लोन की सीमा को बढ़ा दिया गया है। वक्त पर लोन चुकाने वाले वेंडरों को रूपे क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट करने वाले वेंडर्स को रिटेल और होलसेल ट्रांजेक्शन पर 1600 रुपये तक का इंसेंटिव दिया जाएगा। आपको बता दें कि पीएम स्वनिधि योजना में स्ट्रीट वेंडर्स को बिना गारंटी के 50 हजार रुपये का लोन दिया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: जम्मू में बारिश से टूटा 115 साल का रिकॉर्ड,करतारपुर कॉरिडोर में 7 फीट तक भरा पानी, 58 ट्रेनें कैंसिल

Advertisment

पीएम मोदी ने ये कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के फैसलों को लेकर कहा कि सरकार का फोकस कनेक्टिविटी और नई पीढ़ी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर साफ दिखाई देता है।

Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरू रामभद्राचार्य किस कॉलेज से पढ़े हैं, बाबा प्रेमानंद पर टिप्पणी के बाद चर्चा तेज

Jagadguru Rambhadracharya: जगद्गुरु रामभद्राचार्य (Jagadguru Rambhadracharya) और संत प्रेमानंद महाराज (Sant Premanand Maharaj) के बीच हाल ही में एक विवाद सामने आया है। यह विवाद संस्कृत ज्ञान (Sanskrit Knowledge) को लेकर हुआ। रामभद्राचार्य ने प्रेमानंद महाराज की विद्वत्ता पर सवाल उठाते हुए एक चुनौतीपूर्ण बयान दिया। इस बयान को कई लोगों ने अपमानजनक मान लिया और इससे पूरे संत समाज (Sant Samaj) में हलचल मच गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

modi cabinet decisions Modi Cabinet Decisions hindi news 4 railway projects approved in Modi cabinet Union Cabinet extended the Pradhan Mantri Swanidhi Yojana till 2030
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें