Advertisment

किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: रॉ जूट पर MSP बढ़ाई, 1 दशक में 2.35 गुना हुआ रेट, जूट कंपनियों के शेयर चढ़े

Modi Cabinet Decision Jute MSP: किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: रॉ जूट पर MSP बढ़ाई, 1 दशक में 2.35 गुना हुआ रेट, जूट कंपनियों के शेयर चढ़े

author-image
Rohit Sahu
किसानों के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: रॉ जूट पर MSP बढ़ाई, 1 दशक में 2.35 गुना हुआ रेट, जूट कंपनियों के शेयर चढ़े
Modi Cabinet Decision Jute MSP: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जूट किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया। कैबिनेट मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रॉ जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 प्रतिशत बढ़ाकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल रुपये कर दिया है। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दी।
एक दशक में 2.35 गुना बढ़ा रेट 

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1882004899778720035

पीयूष गोयल ने बताया कि नया न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) अखिल भारतीय औसत उत्पादन लागत पर 66.8 प्रतिशत का लाभ सुनिश्चित करता है, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। 2014-15 में कच्चे जूट का MSP 2,400 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए बढ़कर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसका मतलब है कि एक दशक में सरकार ने रॉ जूट के MSP में 2.35 गुना वृद्धि की है।
जूट उद्योग से जुड़ी कंपनियों के शेयर चढ़े

publive-image

रॉ जूट की एमएसपी में वृद्धि का असर जूट कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। Ludlow Jute & Specialities Ltd के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त आई है और यह एनएसई पर 4.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 238.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, जूट इंडस्ट्री से जुड़ी Cheviot Co Ltd के शेयरों में भी 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है।
Advertisment
इन राज्यों के किसानों को फायदा

किसानों को प्रति क्विंटल 315 रुपये का सीधा लाभ मिलेगा। सरकार ने यह निर्णय जूट की खपत बढ़ाने के उद्देश्य से लिया है। गोयल के अनुसार, मंत्रिमंडल के इस फैसले से जूट किसानों को फायदा होगा। बिहार, बंगाल और असम में जूट की खेती बड़े पैमाने पर होती है, और इस फैसले का सीधा लाभ इन राज्यों के 40 लाख किसानों के परिवारों को होगा।

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 में पहुंचे Anupam Kher, बोले- ये जादूनगरी है, हर तरफ भक्ति भाव, जिज्ञासा है…

farmers modi government Prime Minister Narendra Modi Piyush Goyal Modi cabinet modi cabinet decisions Raw Jute MSP Raw Jute Minimum Support Price Jute MSP Hike MSP raw jute
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें