Modi Cabinet Decision Jute MSP: पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जूट किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया। कैबिनेट मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रॉ जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 प्रतिशत बढ़ाकर 5650 रुपए प्रति क्विंटल रुपये कर दिया है। इस फैसले की जानकारी केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद दी।
एक दशक में 2.35 गुना बढ़ा रेट
Raw Jute की MSP लगभग 6% बढ़ाकर, ₹5,650 प्रति क्विंटल की गई। पश्चिम बंगाल, असम और बिहार जैसे पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्यों के किसानों को मिलेगा लाभ। pic.twitter.com/l3veNGBa9N
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 22, 2025
पीयूष गोयल ने बताया कि नया न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) अखिल भारतीय औसत उत्पादन लागत पर 66.8 प्रतिशत का लाभ सुनिश्चित करता है, जिससे किसानों को काफी फायदा होगा। 2014-15 में कच्चे जूट का MSP 2,400 रुपये प्रति क्विंटल था, जो अब 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए बढ़कर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। इसका मतलब है कि एक दशक में सरकार ने रॉ जूट के MSP में 2.35 गुना वृद्धि की है।
जूट उद्योग से जुड़ी कंपनियों के शेयर चढ़े
रॉ जूट की एमएसपी में वृद्धि का असर जूट कंपनियों के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। Ludlow Jute & Specialities Ltd के शेयरों में 4 प्रतिशत से अधिक की बढ़त आई है और यह एनएसई पर 4.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 238.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, जूट इंडस्ट्री से जुड़ी Cheviot Co Ltd के शेयरों में भी 1 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि देखी गई है।
यह भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: केंद्र सरकार से केजरीवाल की 7 मांगे, बोले-‘टैक्स टेररिज्म का शिकार है मध्यम वर्ग’