Advertisment

Lucknow metro phase 1B: लखनऊ मेट्रो के नए फेज को मंजूरी, दूसरे फेज के निर्माण हेतु 5801 करोड़ रुपये मंजूर

Lucknow metro phase 1B: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेट्रो रेल नेटवर्क को और विस्तार रूप देने के लिए मोदी कैबिनेट ने नए फेज की मंजूरी दे दी है। जिसके लिए कैबिनेट में 5801 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी है।

author-image
anurag dubey
Lucknow metro phase 1B: लखनऊ मेट्रो के नए फेज को मंजूरी, दूसरे फेज के निर्माण हेतु 5801 करोड़ रुपये मंजूर

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स 

  • लखनऊ मेट्रो के दूसरे फेज के निर्माण हेतु 5801 करोड़ रुपये मंजूर
  • पुराने लखनऊ में चलेगी मेट्रो, 11 किलोमीटर-12 स्टेशन-
  • अमीनाबाद ,चौक , यहियागंज, पांडेयगंज, KGMU, इमामबाड़ा, रूमी गेट कवर होंगे
Advertisment

Lucknow metro phase 1B:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मेट्रो रेल नेटवर्क को और विस्तार रूप देने के लिए मोदी कैबिनेट ने नए फेज की मंजूरी दे दी है। जिसके लिए कैबिनेट में 5801 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी दी है।  इसमें लखनऊ में 12 मेट्रो स्टेशन शामिल किए जाएंगे। बता दें कि यह लखनऊ मेट्रो का नया फेज 1B है। 
publive-image
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो में जुड़ने वाला यह नया कॉरिडोर करीब 11.165 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें 7 अंडरग्राउंड होंगे और 5 एलिवेटेड होंगे। मंगलवार को मोदी कैबिनेट की प्रेसवार्ता में खनऊ मेट्रो के इस नए फेज की जानकारी दी गई है। इस चरण-1बी के शुरू होने पर लखनऊ शहर का एक्टिव मेट्रो रेल नेटवर्क 34 किमी का हो जाएगा। 
यह भी पढ़ें: Prayagraj Flood: प्रयागराज में फिर आफत मचाएगी बाढ़,तीन राज्यों में हो रही है जबरदस्त बारिश,कानपुर से छोड़ा गया इतना पानी

सीएम योगी ने दी बधाई 

सीएम योगी ने x के माध्यम से लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा आज उत्तर प्रदेश में मेट्रो रेल नेटवर्क को विस्तार देने हेतु ₹5,801 करोड़ की लागत से लखनऊ मेट्रो रेल परियोजना के Phase-1B को मिली स्वीकृति अभिनंदनीय है। इस परियोजना की लंबाई 11.165 किलोमीटर होगी और इसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड सहित 12 स्टेशन होंगे। विभिन्न आर्थिक, सामाजिक और व्यावसायिक सुविधाओं को जोड़ते हुए यह मेट्रो न केवल राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी, बल्कि रोजगार, पर्यटन और निवेश के नए अवसर भी प्रदान करेगी।

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 12, 2025


लखनऊ मेट्रो परियोजना के चरण-1बी से शहर के विकास को मिलेगी नई गति

लखनऊ में मेट्रो रेल परियोजना का चरण-1बी शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस चरण के पूरा होने से शहर के सबसे पुराने और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन की स्थिति में सुधार होगा। लखनऊ मेट्रो का यह नया चरण शहर के प्रमुख क्षेत्रों को सहजता से जोड़ेगा, जिनमें प्रमुख वाणिज्यिक केंद्र, स्वास्थ्य सुविधाएं और पर्यटन स्थल शामिल हैं। इस चरण में 12 मेट्रो स्टेशन होंगे, जिनमें वसंत कुंज, मूसाबाग, सरफराजगंज, बालागंज, ठाकुरगंज, चौक, मेडिकल चौराहा, सिटी रेलवे स्टेशन, पांडेयगंज, अमीनाबाद, गौतम बुद्ध मार्ग और चारबाग शामिल हैं। इस परियोजना से शहर की कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यात्रियों को सहूलियत होगी। इससे शहर के विकास को नई गति मिलेगी और लोगों के जीवन में सुधार आएगा।

Advertisment

लखनऊ मेट्रो के फेज-1बी से शहर को कई फायदे होंगे

  1. सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा: मेट्रो रेल नेटवर्क के आने से पुराने लखनऊ की भीड़भाड़ वाली सड़कों पर ट्रैफिक का बोझ कम होगा, जिससे लोगों को यात्रा में आसानी होगी और समय तथा धन दोनों बचेंगे। रोड सेफ्टी भी मजबूत होगी।
  2. प्रदूषण कम होगा: मेट्रो के इस नए फेज से सार्वजनिक परिवहन मजबूत होगा, जिससे सड़कों पर वाहनों की संख्या कम होगी और पेट्रोल-डीजल की खपत भी कम होगी। इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
  3.  लखनऊ में आएगी खुशहाली: मेट्रो से यात्रा समय कम होगा और शहर के विभिन्न हिस्सों जैसे हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस डिपो तक पहुंच आसान होगी। इससे उत्पादकता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और लोग अपने कार्यस्थल और गंतव्यों तक जल्दी पहुंच सकेंगे। बेहतर कनेक्टिविटी से स्थानीय व्यवसायों को समर्थन मिलेगा और नए मेट्रो स्टेशनों के आसपास निवेश बढ़ेगा।
  4. आर्थिक विकास: लखनऊ मेट्रो के फेज-1बी से शहर के प्रमुख क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जिससे आर्थिक गतिविधियों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
  5. नए रोजगार और निवेश के अवसर: मेट्रो के आसपास नए बाजार और कार्यालय खुलने की संभावना है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय कारोबारियों को फायदा होगा लखनऊ मेट्रो के फेज-1बी के लिए केंद्रीय कैबिनेट ने 5,801 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत 11.165 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी, जिसमें 7 भूमिगत और 5 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। इससे लखनऊ का मेट्रो नेटवर्क 34 किलोमीटर तक बढ़ जाएगा

UP Monsoon Session Live: फतेहपुर विवाद के बीच विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन स्थगित, कार्यवाही कल 11 बजे होगी शुरू

UP Monsoon Session lIve 2025 opposition-questions-school-merger-law-order-journalist-safety
UP Legislature Session: यूपी विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा है। प्रश्नकाल में स्कूल मर्जर, फतेहपुर की घटना, शिक्षक भर्ती और पत्रकार सुरक्षा के मुद्दों पर विपक्ष ने सरकार से सामने सवाल दागे। सत्ता पक्ष की तरफ से संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिए। आगे पढ़ें और जानें सत्र का हर अपडेट…

Advertisment
Clock Tower lucknow metro Central cabinet approval Public Transport Infrastructure Development Connectivity Phase 1B 5801 crore budget 11.165 km corridor 12 new stations 7 underground stations 5 elevated stations Aminabad Yahiyaganj Pandeganj Chowk King George Medical University Bara Imambara Chota Imambara Bhool Bhulaiya Rumi Darwaza
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें