Advertisment

26 जनवरी से एस रेलवे स्टेशन पर मिल सकती है आधुनिक सुविधाएं, पढ़े पूरी खबर

26 जनवरी से एस रेलवे स्टेशन पर मिल सकती है आधुनिक सुविधाएं, पढ़े पूरी खबर

author-image
News Bansal
26 जनवरी से एस रेलवे स्टेशन पर मिल सकती है आधुनिक सुविधाएं, पढ़े पूरी खबर
Image source: india rail info

भोपाल: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है, जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं के साथ यहां का पूरा स्वरूप बदला नजर आएगा। लेकिन इस परिवर्तन में देरी के चलते साल 2020 दिसंबर में होने वाला काम अब 26 जनवरी 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है। बता दें की रेलवे स्टेशन के इस सुविधाजनक स्टेशन का शुभारंभ पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेश सिंह कर सकते हैं।

Advertisment

रीडवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत जबलपुर रेलवे स्टेशन को यात्री सुविधाओं के लिए विकसित करते हुए आधुनिक वेटिंग रूम ( Advance waiting room ) और रिटायरिंग रूम ( Retiring Room ) से लेकर व्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।

जबलपुर मंडल के इंजीनियर विभाग ने यह काम पूरा कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की है। क्योंकि पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने पहले ही चेता दिया है कि 26 जनवरी को जीएम यदि यहां चल रही डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे तो उससे पहले अधूरे काम पूरे हो जाए, लेकिन काम की हालत ऐसी है कि पार्किंग तो दूर प्लेटफार्म नंबर 6 के प्रवेश द्वार को बनाने का काम भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

railway station advance station in hindi jabalpur railway station jabalpur railway station news jabalpur station in hindi modern ralway station railway station jabalpur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें