/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/khushbu-news.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में मॉडल खुशबू की संदिग्ध मौत
लिव-इन पार्टनर कासिम पुलिस हिरासत में
पोस्टमॉर्टम में प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशन खुलासा
Khushbu Ahirwar Death Case: भोपाल में मॉडल खुशबू अहिरवार (Khushbu Ahirwar) की संदिग्ध मौत का मामला बढ़ता जा रहा है। पेशे से मॉडल 27 वर्षीय खुशबू अपने लिव-इन पार्टनर कासिम अहमद के साथ रहती थी। रविवार (09 नवंबर) रात उसकी मौत हो गई, जिसके बाद पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि खुशबू गर्भवती थी और उसकी बच्चेदानी की नली फटने (Pregnancy Complications) से मौत हुई। आरोपी कासिम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में किसी तरह की बाहरी चोट नहीं पाई गई, पर सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
शरीर पर किसी तरह की बाहरी चोट नहीं पाई गई, लेकिन उसके हाथों पर पुराने कट के निशान जरूर मिले हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1988486485398671621
मां ने लगाया हत्या का आरोप, बोलीं- हमें इंसाफ चाहिए
मृतका की मां ने कहा कि उनकी बेटी खुशबू की हत्या की गई है। उन्होंने सीधे तौर पर कासिम अहमद पर आरोप लगाया है कि उसने खुशबू को प्रताड़ित किया और उसकी जान ली। मां ने कहा कि उनकी बेटी किसी गलत राह पर नहीं थी, वह मेहनत करके घर का खर्च चलाती थी। उन्होंने कहा, “मेरी बेटी परिवार की रीढ़ थी, कासिम ने धोखे से उसकी जिंदगी छीन ली, हमें इंसाफ चाहिए।”
खुशबू करती थी परिवार का भरण-पोषण
खुशबू बचपन से ही मॉडलिंग में करियर बनाना चाहती थी। दो साल पहले वह अपने सपनों को साकार करने के लिए भोपाल आई थी। यहां वह पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब और मॉडलिंग करती थी। उसके काम से मिलने वाली आय से ही परिवार का खर्च चलता था। उसकी बहनों ने बताया कि खुशबू अपने परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी खुद उठाती थी और हमेशा आगे बढ़ने का सपना देखती थी।
आठ महीने पहले हुई थी कासिम से पहचान
पुलिस जांच में सामने आया है कि खुशबू की पहचान आठ महीने पहले विदिशा जिले के सिरोंज की रहने वाली एक मुस्लिम महिला से हुई थी। खुशबू उसे अपनी बड़ी बहन की तरह मानती थी। उसी महिला ने उसकी मुलाकात एक युवक राहुल से कराई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और फिर रिश्ता करीब हो गया। बाद में खुलासा हुआ कि वह युवक राहुल नहीं बल्कि कासिम अहमद है।
जब राहुल निकला कासिम अहमद
जांच में यह बात सामने आई कि दीपावली से करीब दो हफ्ते पहले कासिम किसी अपराध के मामले में जेल गया था। जब खुशबू उससे मिलने पहुंची, तब उसे पता चला कि राहुल दरअसल कासिम अहमद है। इस खुलासे के बाद खुशबू गहरे सदमे में चली गई थी। उसकी बहन तारा अहिरवार के मुताबिक, “जब खुशबू को सच्चाई पता चली तो वह तनाव में आ गई थी। वह करीब 20 दिनों तक सिरोंज में हमारे साथ रही। इसके बाद देवउठनी एकादशी पर मंडी बामोरा आई थी।”
ये भी पढ़ें- MP Weather Update: प्रदेश में ठंडी हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, जानें आज के मौसम का हाल
अस्पताल में छोड़कर भागा था कासिम
घटना वाले दिन कासिम और खुशबू इंदौर से भोपाल लौट रहे थे। रास्ते में खुशबू की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद कासिम उसे सीहोर जिले के एक निजी अस्पताल में छोड़कर भाग गया। बाद में पुलिस को सूचना मिली और परिवार को बुलाया गया। अस्पताल पहुंचने पर खुशबू मृत पाई गई।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच छोला थाना करेगा
मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल पुलिस ने देर रात कासिम अहमद के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (Religious Freedom Act), मारपीट और एससी-एसटी एक्ट (SC/ST Act) के तहत मामला दर्ज किया है। अब केस की डायरी छोला थाना पुलिस को सौंप दी गई है, जो आगे जांच करेगी।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, मौत प्रेगनेंसी कॉम्प्लिकेशन से
फुल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (PM Report) के अनुसार खुशबू की मौत बच्चेदानी की नली फटने से हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि यह मेडिकल कॉम्प्लिकेशन था, जिससे आंतरिक रक्तस्राव हुआ। हालांकि परिजनों का कहना है कि खुशबू को अक्सर कासिम द्वारा मारा-पीटा जाता था और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता था।
पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज किए
खुशबू की दोनों बड़ी बहनों ने अपने बयान दर्ज कराए हैं, जिसमें उन्होंने बताया कि कासिम धर्म परिवर्तन के लिए खुशबू पर दबाव डालता था और उसके साथ शारीरिक हिंसा करता था। जांच अधिकारी के अनुसार, परिजनों के आरोपों की पुष्टि के लिए मेडिकल, डिजिटल और कॉल रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-hc-news.webp)
चैनल से जुड़ें