Advertisment

Mock Emergency Landing: IAF का विमान हाईवे पर करेगा इमरजेंसी लैंडिंग, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी राजस्थान के बाड़मेर Mock Emergency Landing के गंधव भाकासर खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर बने...

author-image
Bansal News
Mock Emergency Landing:  IAF का विमान हाईवे पर करेगा इमरजेंसी लैंडिंग, राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली। केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी राजस्थान के बाड़मेर Mock Emergency Landing के गंधव भाकासर खंड में राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर बने ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ (ईएलएफ) का बृहस्पतिवार को उद्घाटन करेंगे।

Advertisment

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने भारतीय वायु सेना के लिए आपातकालीन स्थिति में विमान उतारने के वास्ते एनएच-925ए के सट्टा-गंधव खंड Mock Emergency Landing के तीन किलोमीटर के हिस्से पर ‘ईएलएफ’ का निर्माण किया है।

यह सुविधा भारतमाला परियोजना के तहत गगरिया-बखासर और सट्टा-गंधव खंड के Mock Emergency Landing नव विकसित ‘टू-लेन पेव्ड शोल्डर’ का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 196.97 किलोमीटर है और इसकी लागत 765.52 करोड़ रुपये है। ‘पेव्ड शोल्डर’ उस भाग को कहा जाता है, जो राजमार्ग के उस हिस्से के पास हो जहां से वाहन नियमित रूप से गुजरते हैं ।

बयान में कहा गया कि यह परियोजना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बाड़मेर और जालौर जिलों के गांवों के बीच सम्पर्क में सुधार करेगी। इसके पश्चिमी सीमा क्षेत्र में स्थित होने से भारतीय सेना को निगरानी करने में मदद के साथ-साथ बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में भी सहायता मिलेगी। ऐसा पहली Mock Emergency Landing बार होगा जब भारतीय वायु सेना (आईएएफ) द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग का इस्तेमाल आपात स्थिति में विमान उतारने के लिए किया जाएगा।

Advertisment

बयान में कहा गया, ‘‘ गृह मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ‘इमरजेंसी लैंडिंग फील्ड’ Mock Emergency Landing का उद्घाटन करेंगे और नौ सितंबर 2021 को राजस्थान के बाड़मेर जिले के दक्षिण में गंधव भाकासर खंड के राष्ट्रीय राजमार्ग-925 पर बने ईएलएफ पर विमान का संचालन भी देखेंगे।’’

ईएलएफ का निर्माण 19 महीने के अंदर पूरा किया Mock Emergency Landing गया है। इसका निर्माण कार्य जुलाई 2019 में शुरू किया गया था और जनवरी 2021 में यह सम्पन्न हो गया। आईएएफ और एनएचएआई की देखरेख में ‘जीएचवी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ ने इसका निर्माण किया है।

News hindi news Bansal News topnews bansal national National News national news hindi news rajasthan nitin gadkari नितिन गडकरी Rajnath Singh राजनाथ सिंह भारतीय वायुसेना Barmer IAF aircraft IAF emergency IAF plane IAF plane news landing on highway Mock Emergency Landing mock emergency landing news Rajasthan Barmer आईएएफ इमरजेंसी लैडिंग मॉक ड्रि्ल राजानथ सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें