/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-moke-drill.jpg)
भोपाल। Mock Drill In MP चीन में बीते सप्ताह से एक बार फिर कोरोना से हाहाकार मची हुई है। MP corona जिसे देखते हुए देश में भी सरकार एलर्ट हो गई है। MP corona update यही कारण है कि मध्यप्रदेश में सरकार ने कमर कस ली है। आज यानि 27 दिसंबर को एमपी के अस्पतालों में मॉकड्रिल की जाएगी। ताकि वास्तविक स्थिति का पता लगाया जा सके। इस बात की जाना जाएगा कि कोरोना से निपटने के लिए हम कितने तैयार हैं। आपको बता दें इसके लिए आज प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, गैस राहत और केन्द्र सरकार के चिकित्सा संस्थानों में मॉकड्रिल की जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री कैलाश विश्वास सारंग का कहना है कि एमपी में स्थिति कंट्रोल में है। साथ ही लोगों को कोरोना को लेकर नियमों का पालन करना है।
क्या है वर्तमान में तैयारी —
आपको बता दें अभी तक जो जानकारी है उसके अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में वर्तमान में 1,685 ICU बेड्स तैयार हैं। तो वहीं स्वास्थ्य संस्थाओं में कुल 15,490 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स हैं। मध्यप्रदेश के कोरोना मरीजों के लिए चिन्हित सरकारी अस्पतालों में 736 वेंटिलेटर, 824 बाय पेप मशीन, 153 हाईफ्लो नेजल केनुला (HFNC) उपलब्ध हैं।
बच्चों को लेकर क्या तैयारी है —
आपको बता दें बच्चों को कोरोना के नए वैरिएंट से बचाने के लिए भी अस्पतालों में तैयारियां हैं। कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए बच्चों के लिए 1,105 अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, 626 पीडियाट्रिक ICU बेड्स तैयार रखे गए हैं। वर्तमान की बात करें तो एक्टिव PICU में 140 पीडियाट्रिक वेंटिलेटर, 65 एडवांस आईसीयू वेंटिलेटर, 54 BIPAP, 99 HFNC उपलब्ध हैं।
दवाइयों के पहले से हैं इंतजाम —
कोरोना में दी जाने वाली मेडिसिन्स औा रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर भी इंतजाम कर लिए गए हैं। अस्पतालों में दवाओं के साथ—साथ जरूरत के लिए 13,036 रेमडेसिविर इंजेक्शन सेंट्रल वेयर हाउस स्टोर किए गए हैं।
हमीदिया अस्पताल में ऑक्सिजन प्लांट की मॉक ड्रिल |
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग पहुँचे हमीदिया अस्पताल के ऑक्सिजन प्लांट#bhopal#भोपाल@VishvasSarangpic.twitter.com/WLSK8LUb8X— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 27, 2022
घर पर आइसोलेशन में मरीजों के लिए इंतजाम —
एजिथ्रोमाइसिन 1,45,66,182
सिट्राजिन- 2,64,82,768
पेरासिटामोल - 3,57,46,520
मल्टीविटामिन 3,63,79,218
जिंक 2,56,71,305
इलाज में लगने वाली जरूरी सामग्री
PPE किट (83,575) मास्क एन-95 (4,97,315) ट्रिपल लेयर मास्क (10,84,172), फेस शील्ड (10,380) व ग्लव्ज (9,87,600) की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें