/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Oppo-A3-Pro.webp)
Oppo A3 Pro: Oppo कंपनी ने शुक्रवार 21 जून को भारतीय मार्केट में एक धांसू स्मार्टफोन को लॉन्च किया है।
21 जून को लॉन्च हुए स्मार्टफोन का भारतीय वेरिएंट अप्रैल में चीन में लॉन्च किया गया था जो कि इस नए वर्जन से काफी अलग है।
दोनों फोन डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन दोनों के मामले में अलग-अलग हैं। सबसे ज़्यादा दिखने वाला अंतर रियर कैमरा मॉड्यूल में है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1804818213055734003
जहां भारतीय मॉडल में आयताकार गोली के आकार का कैमरा आइलैंड है, वहीं चीन में लॉन्च किए गए हैंडसेट में गोलाकार मॉड्यूल है।
Oppo A3 Pro का भारतीय वेरिएंट 50 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा यूनिट और मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट के साथ आता है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Oppo-A3-859x540.webp)
Oppo A3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
Display: Oppo A3 Pro में आपको 6.67 इंच की स्क्रीन मिलती है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 1,000nits का पीक ब्राइटनेस लेवल होता है।
हैंडसेट स्प्लैश टच फीचर से भी लैस है जो लोगों को गीले हाथों से भी फोन का इस्तेमाल करने की सुविधा देता है।
Camera: Oppo A3 Pro में डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है।
फ्रंट कैमरे में 8 मेगापिक्सल का सेंसर है। हैंडसेट में AI लिंकबूस्ट जैसे कई AI-समर्थित फीचर भी दिए गए हैं, जो नेटवर्क स्थिरता को बढ़ाने मे मदद करते हैं।
ऐसा ही एक और फीचर AI इरेज़र है जो किसी दी गई तस्वीर से गैर जरूरी वस्तुओं को हटाने में मदद करता है।
Battery: ओप्पो A3 प्रो में 5,100mAh की बैटरी है जो 45W वायर्ड सुपरVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
फोन को धूल और छींटों से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिली है और साथ ही SGS ड्रॉप-रेज़िस्टेंस और SGS मिलिट्री स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन भी मिला है।
Ram & Storage: इस फोन में 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज का ऑप्शन देखने को मिलता है। हैंडसेट की मोटाई 7.68mm है और इसका वजन 186 ग्राम है।
क्या है फोन का प्राइज
Oppo A3 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए 17,999 रुपये है, जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन आज से देश में Oppo इंडिया ऑनलाइन स्टोर , अमेज़न, फ्लिपकार्ट के साथ-साथ कुछ ऑफलाइन रिटेल स्टोर के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- मानसून के लिए बेस्ट है Oppo का नया स्मार्टफोन: भारत में पहली बार IP69 रेटिंग के साथ मिलेगी मिलिट्री ग्रेड बाली दम
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें