Advertisment

Mobile Tracker App: क्या आपको भी रहता है मोबाइल चोरी होने का डर ? बस कर लीजिए इस ऐप को इंस्टाल, जानें कैसे

author-image
Bansal News
Mobile Tracker App: क्या आपको भी रहता है मोबाइल चोरी होने का डर ? बस कर लीजिए इस ऐप को इंस्टाल, जानें कैसे

Mobile Tracker App: दुनिया में मोबाइल जहां पर लोगों की पहली जरूरत बन गया है वहीं पर मोबाइल यूजर्स बिना इसके जिंदगी जी नहीं सकते। यहां पर आप मोबाइल के जरिए वॉइस कलिंग से लेकर, वीडिओ कॉलिंग और मैसेज से लेकर ई-मेल तक की सुविधा का फायदा उठा सकते है। इसके अलावा ई-पेमेंट की सुविधा भी विकल्प के तौर पर मिलती है।

Advertisment

जब आपका मोबाइल हो जाए गुम

आपको बताते चलें कि, अचानक आपका मोबाइल गुम हो जाता है या चोरी हो जाता है तो आपको इससे पहले सतर्कता बरतनी होगी। जिसके लिए आप सबसे पुलिस को इसकी जानकारी दें। ताकि अगर आपके मोबाइल का किसी तरह गलत उपयोग होता है, तो आप पुलिस की करवाई से बच सकेंगे। यहां पर मोबाइल के ऑन होने पर इसे ट्रैक करने में कम मशक्कत करनी पड़ती है. जबकि मोबाइल के बंद होने की स्थिति में इसे ट्रैक करना थोड़ा सा मुश्किल होता है. हालांकि अब एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए प्ले स्टोर ऐसी तमाम ऐप मौजूद है, जिनसे आप मोबाइल को बंद होने के बाद भी ट्रैक कर सकते हैं।

जानें कैसेट्रैक इट इविन इफ इट इज ऑफ ऐप का करें यूज

आपको बताते चलें कि, इस एप का फायदा उठाने के लिए आप प्रोसेस फॉलो कर सकते है जिसके लिए-

  • गूगल प्ले स्टोर पर ये मोबाइल ट्रैकिंग ऐप काफी अच्छी रेटिंग के साथ उपलब्ध है. इसे डाउनलोड कर मोबाइल में आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है.
  • इस ऐप को इंस्टाल करते वक्त कुछ जरूरी परमिशन को ऑन कर दें.
  • इस ऐप में मौजूद डमी स्विच ऑफ और फ्लाइट मोड फीचर को ऑन रखें. इसे ऑन करने के बाद, मोबाइल ऑफ करने पर भी ऑफ नहीं होता लेकिन चोरी करने वाले को लगेगा की मोबाइल ऑफ हो गया. जिससे आपको ट्रैकिंग में आसानी होगी.
  • मोबाइल में इस ऐप के होने से मोबाइल आपको लाइव लोकेशन और फ्रंट कैमरे से फोटो क्लिक करके भेजता रहेगा, जिससे चोर को आसानी से पकड़ा जा सकता है.
Advertisment
google play store How to track your theft mobile Mobile Tracker App Track it even if it is off mobile tracker Track your mobile itself चोरी मोबाइल का पता लगाना चोरी मोबाइल को ट्रैक करना मोबाइल ट्रैक करने वाली ऐप मोबाइल फोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें