Mobile Recharge Price Hike: देश की टेलिकॉम कंपनियां एक बार फिर मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं। इस बार रिचार्ज प्लान्स में लगभग 12% तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे Jio, Airtel और Vi के करोड़ों यूजर्स पर सीधा असर पड़ेगा।
एक्टिव यूजर्स की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी
2025 के मई महीने में करीब 74 लाख नए एक्टिव मोबाइल यूजर्स जुड़े हैं, जो पिछले 29 महीनों में सबसे ज्यादा है। इसके बाद एक्टिव यूजर्स की कुल संख्या अब 108 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
-
Jio से 55 लाख यूजर्स जुड़े
-
Airtel से 13 लाख यूजर्स जुड़े
-
वहीं Vi के यूजर्स में गिरावट देखी गई है
क्यों बढ़ाए जा रहे हैं प्लान्स?
रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी से Jio और Airtel को रिचार्ज प्लान महंगे करने का मौका मिल गया है। कंपनियों को उम्मीद है कि ज्यादा यूजर्स जुड़ने के बाद भी प्लान की कीमतें बढ़ाने से उन्हें फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Jio Recharge Plan Benefits: 100 रुपए में मिलेगा 90 दिनों का रिचार्ज प्लान, जानें डेटा और OTT बेनिफिट्स की डिटेल
बेहतर नेटवर्क की जरूरत
पहले Jio का नेटवर्क काफी अच्छा माना जाता था, लेकिन हाल के महीनों में इसकी गुणवत्ता घटने की शिकायतें बढ़ी हैं। दूसरी ओर, Airtel का नेटवर्क अब पहले से बेहतर हो चुका है। Vi के यूजर्स लगातार घट रहे हैं, जिससे उसे ज्यादा नुकसान हो सकता है।
किन पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर?
जो यूजर्स सालभर के या बड़े वैल्यू वाले प्लान रिचार्ज करते हैं, उन पर इस बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कीमतें बढ़ने के बाद बहुत से ग्राहक नंबर पोर्ट करने का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Jio Annual Recharge Plans: ये हैं Jio के सबसे किफायती सालाना रिचार्ज प्लान, OTT सब्सक्रिप्शन के साथ कमाल के बेनिफिट्स