/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/100-1.jpg)
bhopal: इस बढ़ती महंगाई के बीच अगर आप सस्ता प्लान ढूंढ़ रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी आई है।वो भी भारत की खुद की स्वदेशी कंपनी से ।दसअसल Jio, Airtel और Vi जैसे प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL ने नया प्लान जारी किया है। कंपनी लगातार अपने कंज्यूमर्स के लिए अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान जोड़ती रहती है, जिससे वह अपने यूजर बेस को मजबूत कर सके। ऐसा ही एक नया प्लान BSNL ने प्रीपेड यूजर्स के लिए जारी किया है।
अगर आप शॉर्ट टर्म के लिए एक प्लान की तलाश में हैं, तो BSNL का यह रिचार्ज ऑफर आपको जरूर पसंद आएगा। इसमें कई सारे बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए जानते हैं कंपनी अपने लेटेस्ट रिचार्ज प्लान में क्या ऑफर कर रही है।
क्या है ये प्लान
कंपनी ने नया प्लान 87 रुपये में लॉन्च किया है। इस बजट प्लान में यूजर्स को 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाओं का यूजर्स 14 दिनों तक फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में डेली 1GB डेटा मिलता है। यानी पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 14GB डेटा मिलेगा।
डेटा लिमिट पूरी होने के बाद यूजर्स को 40Kbps की स्पीड के इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी। 100 रुपये से कम में आने वाले इस प्लान में आपको डेटा, कॉलिंग और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलेंगे।
हालांकि, BSNL का यह प्लान सभी सर्किल के लिए जारी नहीं हुआ है। चंडीगढ़ और असम में BSNL यूजर्स इस प्लान का फायदा नहीं उठा सकेंगे। यूजर्स अपने सर्किल में इस प्लान की उपलब्धता BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
6 रुपए में लगभग 1 जीबी
इस प्लान में यूजर्स को लगभग 6.21 रुपये की दर से 1GB डेटा मिलेगा। अगर आप एक ऐसा प्लान की तलाश में हैं, जो 100 रुपये से कम कीमत में आता हो, तो इसे ट्राई कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि इस प्लान में मिलने वाला डेटा 3G होगा। BSNL फिलहाल 4G डेटा ऑफर नहीं करती है। हालांकि, कंपनी जल्द ही अपनी 4G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Mobile plan very chiep
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें