CEIR Portal: मोबाइल का इस्तेमाल इस हद तक बढ़ गया है कि बिना इसके जिंदगी अब अधूरी लगने लगी है. रोज़ाना कई नए मोबाइल भी मार्केट में आते रहते हैं. मोबाइल ने कई कामों को आसान बना दिया हैं.
सोशल मीडिया के इस दौर में मोबाइल हर एक व्यक्ति के लिए ज़रूरी हैं. मार्केट में आपको हर एक प्राइस में मोबाइल मिला जायेगा. लेकिन कई लोग महंगे मोबाइल भी रखना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें: कबाड़ से बनाया रिमोट वाला हवाई जहाज! अब सपने को मिली नई उठान, जानिए कैसे?
कई बार मोबाइल घूम जाते हैं. या फिर अचानक ही चोरी हो जाते हैं. ऐसे में आपका पर्सनल डाटा या फिर महंगा मोबाइल किसी और के हाथ लगने से आपको भारी नुकसान हो सकता हैं.
मोबाइल घूम या फिर चोरी हो जाने पर इन आसान से तरीकों के जरिये, आप मोबाइल ब्लॉक कर सकते हैं. ताकि आपका डाटा कोई चोरी ना कर सकें. साथ ही अगर आपको बाद में मोबाइल मिल जाता हैं तो इसे तुरंत अनलॉक भी कर सकते हैं. जानिए कैसे?
मोबाइल चोरी हो जाने पर डेटा कैसे रखें सुरक्षित?
अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है तो आपको सबसे पहले CEIR वेबसाइट पर जाना है. इसके जरिये यूजर चोरी या खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकता हैं. यह सुविधा सभी राज्यों में उपलब्ध है.
आपको मोबाइल ब्लॉक करने के लिए आपके फोन में जो सिम कार्ड है. उसके मोबाइल नंबर, IMEI नंबर और मोबाइल रीसीट जैसी डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: नारियल के खोल से बनाई हनुमान जी की सिक्स पैक वाली प्रतिमा, जानिए किसे करेंगे भेंट
इसके लिए सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराये क्योंकि मोबाइल यूजर की सभी जानकारी के साथ ही मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए पुलिस शिकायत की डिजिटल कॉपी की जरूरत भी आपको यहां पड़ेगी.
फिर CEIR की वेबसाइट पर किसी स्मार्टफोन को ब्लॉक करते हैं तो यह केंद्रीय डाटाबेस पर ब्लॉकलिस्ट में चला जाता है. जिससे आपका खोया हुआ फोन ब्लॉक हो जाता है. इसके बाद चाह कर भी कोई आपका मोबाइल इस्तेमाल नहीं कर पायेगा.
मोबाइल मिल जाने पर कैसे करें अनलॉक?
ब्लॉक करने के बाद अगर आपका मोबाइल मिल जाता है तो इसे तुरंत ही अनलॉक भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको CEIR वेबसाइट के जरिए ही यह काम करना होगा. इसमें सबसे पहले आपको रिक्वेस्ट आईडी और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल्स डालनी होंगी. फिर फोन को अनब्लॉक करना होगा. इस टिप्स की मदद से आपका मोबाइल डाटा हमेशा सुरक्षित रह सकता हैं.
ये भी पढ़ें:
Minister Narottam Mishra ने कमलनाथ और नकुल नाथ को लेकर दिया ये बयान, बोले अब नारा चुरा रहें हैं