Advertisment

Haryana Internet Service: नूंह में तीन घंटे तक चलेगा इंटरनेट, सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर लगाई थी पाबंदी

हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल किया गया है।

author-image
Bansal News
Haryana Internet Service: नूंह में तीन घंटे तक चलेगा इंटरनेट, सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर लगाई थी पाबंदी

चंडीगढ़ Haryana Internet Service हरियाणा के नूंह और कुछ अन्य स्थानों पर मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को बृहस्पतिवार को दोपहर एक बजे से तीन घंटे के लिए बहाल किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Advertisment

5 अगस्त तक के लिए किया था निलंबित

आपको बताते चलें, इन सेवाओं को पांच अगस्त तक निलंबित किया गया था। सांप्रदायिक दंगों के मद्देनजर शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी अवरोध को दूर करने के लिए इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गयी है।

नूंह के अलावा फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगी हुई है। हरियाणा सरकार ने सीईटी ‘समूह सी परीक्षा’ में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए इंटरनेट पाबंदी पर ढील का आदेश जारी किया है ताकि वे अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकें। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

शाम 4 बजे तक चलेगा इंटरनेट

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘एडीजीपी, सीआईडी की सिफारिश पर पहले के आदेशों को नूंह, फरीदाबाद, पलवल जिलों और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उपसंभागों के क्षेत्र में केवल आज तीन अगस्त को दोपहर 1 बजे से शाम चार बजे तक के लिए आंशिक रूप से वापस लिया जाता है या उनमें ढील दी जाती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी सेवाओं को केवल तय अवधि के लिए बहाल किया जाता है।’’

Advertisment

इससे पहले सरकार ने नूंह जिले में सोमवार शाम चार बजे से मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया था और बाद में सांप्रदायिक तनाव तथा जन शांति में व्यवधान के मद्देनजर दो अगस्त तक कुछ अन्य हिस्सों में भी पाबंदियां लगा दी गयीं।

ये भी पढ़ें

MP PTR में बाघिन पर आई बड़ी मुसीबत, परेशानी में पड़े उसके दोनों शावक

Viral Video: महिला ने खाया ज्वालामुखी पर बना पिज्जा, अनोखे डिश को देख दंग रह गए लोग

Satna News: क्या चुनावी मैदान में एकजुटता के दिखावे के बीच आपसी गुटबाजी हो रही है!

अगर आपके पास भी है सैलरी अकाउंट तो उठा सकते हैं इन सुविधाओं का लाभ, अधिकतर लाभार्थी हैं अनजान

Viral News: नब्बे हजार के कैमरा लेंस के ऑर्डर पर आया चिआ सीड्स, युवक ने की शिकायत दर्ज

Haryana Internet service cm manohar lal khattar Nuh violence
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें