/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/data-cable.webp)
हाइलाइट्स
गलत तरीके से खींचने से टूटती है केबल
लोकल चार्जर से बढ़ता है नुकसान
सही देखभाल से चलेगी सालों तक
Mobile Data Cable Using Tips: कई बार नई डेटा केबल खरीदने के बाद भी कुछ ही हफ्तों में वह खराब हो जाती है। लोग अक्सर इसे कंपनी की गलती मान लेते हैं, लेकिन सच यह है कि ज्यादातर मामलों में डेटा केबल जल्दी खराब होने की वजह हमारी अपनी गलत आदतें होती हैं। अगर थोड़ी सावधानी रखी जाए, तो केबल सालों तक चल सकती है और बार-बार नई खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती।
गलत तरीके से खींचना और मोड़ना
चार्जिंग करते वक्त लोग अक्सर जल्दबाजी में डेटा केबल को खींच देते हैं या मोबाइल से झटके से निकालते हैं। ऐसा करने से केबल के अंदर मौजूद वायर टूटने लगती है और कनेक्टर (Connector) ढीला पड़ जाता है। यही सबसे आम कारण है कि केबल जल्दी जवाब दे देती है। कुछ लोग चार्जिंग खत्म होने के बाद केबल को मोबाइल या चार्जर (Charger) से झटके से निकाल देते हैं, जिससे पिन का सर्किट कमजोर हो जाता है।
अगर आप बाहर यात्रा (Travel) पर हैं, तो केबल को बैग में ऐसे ही फेंकने की बजाय उसे ठीक से लपेटकर रखना जरूरी है। आजकल मार्केट में केबल प्रोटेक्टर (Cable Protector) या छोटे केस आसानी से मिल जाते हैं, जो केबल को टूटने-मुड़ने से बचाते हैं।
[caption id="attachment_924809" align="alignnone" width="1211"]
Cable Protector[/caption]
लोकल चार्जर से बढ़ जाता है खतरा
अक्सर यूजर्स यह सोचते हैं कि कोई भी चार्जर केबल के साथ काम कर लेगा, लेकिन यह एक बड़ी गलती है। हर केबल की वोल्टेज कैपेसिटी (Voltage Capacity) अलग होती है। अगर आप सस्ते या डुप्लीकेट चार्जर (Duplicate Charger) का इस्तेमाल करते हैं, तो यह केबल की सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है।
ये भी पढ़ें- JioTV Premium Packs: 445 और 175 रुपए वाले नए प्लान में कॉलिंग के साथ मिल रहा है OTT का मजा, जानिए पूरा ऑफर
फोन और केबल दोनों के लिए सबसे सुरक्षित कॉम्बिनेशन (Combination) वही होता है जो ब्रांडेड या ऑरिजिनल (Original) हो। खासकर अगर आपका फोन फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) सपोर्ट करता है, तो उसी के हिसाब से चार्जर और केबल का चुनाव करें।
[caption id="attachment_924814" align="alignnone" width="1124"]
कभी भी लोकल चार्जर का इस्तेमाल न करें।[/caption]
सफाई और देखभाल भी है जरूरी
कई बार केबल खराब होने की वजह सिर्फ टूटना या मुड़ना नहीं होती, बल्कि धूल और नमी (Moisture) भी इसे नुकसान पहुंचाती है। चार्जिंग पोर्ट और केबल के पिन को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए। अगर केबल गंदी जगह रखी जाए तो पिन में गंदगी जम जाती है, जिससे कनेक्शन कमजोर हो जाता है और चार्जिंग धीमी पड़ जाती है।
साथ ही केबल को इस्तेमाल के बाद सही तरीके से मोड़कर रखना चाहिए। उसे टेबल या फर्श पर बिखरा छोड़ देने से उस पर दबाव पड़ सकता है, जिससे अंदर की वायर डैमेज हो जाती है।
सही इस्तेमाल से लंबी चलेगी केबल
अगर आप डेटा केबल को रोजमर्रा के इस्तेमाल में थोड़ी सावधानी से हैंडल करें, तो उसकी लाइफ काफी बढ़ जाती है। मोबाइल को चार्ज करते वक्त केबल पर अनावश्यक दबाव न डालें और उसे खींचने या मोड़ने से बचें। हमेशा ऑरिजिनल एक्सेसरीज (Accessories) का इस्तेमाल करें और उन्हें सुरक्षित जगह पर रखें।
WhatsApp Update: अब Apple Watch पर भी चलेगा व्हाट्सएप, बार-बार iPhone निकालने की जरूरत नहीं, जानें कैसे करें इस्तेमाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-update.webp)
WhatsApp ने आखिरकार Apple Watch यूजर्स को वह सुविधा दे दी है जिसका लंबे समय से इंतजार था। अब यूजर्स अपनी एपल वॉच (Apple Watch) पर न सिर्फ नोटिफिकेशन देख पाएंगे, बल्कि चैटिंग, इमोजी रिएक्शन और वॉइस मैसेज भेजने जैसे फीचर्स का भी फायदा उठा सकेंगे। कंपनी ने iOS बीटा वर्जन (iOS Beta Version) में इसका डेडिकेटेड ऐप रोल आउट करना शुरू कर दिया है, जिसे भविष्य में स्टेबल अपडेट के रूप में सभी यूजर्स के लिए पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें