हाइलाइट्स
-
विधायक यादव को साक्ष्य देने भेजा था नोटिस
-
विधानसभा चुनाव में वायरल हुआ था MMS
-
बीजेपी विधायक के सवाल पर शुरू हुई जांच
Bhilai MLA MMS Case Update: छत्तीसगढ़ भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को भिलाई नगर पुलिस ने नोटिस भेजा था। इसमें सोमवार को हाजिर होने के लिए कहा गया था।
सोमवार को विधायक देवेंद्र यादव अपना बयान दर्ज कराने के लिए भिलाई नगर थाना पहुंचे। जहां पुलिस के द्वारा MMS कांड के मामले में पुलिस ने एमएलए से पूछताछ की।
थाने में भिलाई (Bhilai MLA MMS Case Update) नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने विधायक के बयान दर्ज किए।
थाने पहुंचे विधायक देवेंद्र ने कहा कि इस एमएमएस मामले में बीजेपी राजनीति कर रही है। वहीं उन्होंने कहा कि गृहमंत्री कहते हैं कि वो इसकी जांच कराएंगे, जबकि विधायक ने खुद एफआईआर दर्ज कराकर जांच की मांग की है।
साक्ष्य पुलिस को पहले दे दिए थे
विधायक से भिलाई नगर थाने में थाना प्रभारी कक्ष में डेढ़ घंटे तक पूछताछ कर बयान लिए गए। इस बीच MMS कांड (Bhilai MLA MMS Case Update) से जुड़े मामले में उनसे कई सवाल किए। विधायक ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस मामले से जुड़े सारे सबूत पुलिस को उपलब्ध करा दिए थे।
पुलिस के द्वारा भी उस वीडियो की जांच कराई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस को और जो भी जानकारी इसमें उनसे चाहिए होगी वह उपलब्ध करा देंगे।
चुनाव में वायरल हुआ था एमएमएस
बता दें कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान छत्तीसगढ़ में एक एमएमएस (Bhilai MLA MMS Case Update) जमकर वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति लड़की के साथ नाजायज संबंध बनाते दिख रहा है।
इस एमएमएस पर बीजेपी के कुछ लोगों ने दावा किया था कि इस MMS में महिला के साथ जो सख्स है वो विधायक देवेंद्र यादव हैं। इस गंभीर आरोप के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने एक प्रेस कांफ्रेस की थी। इस पीसी में उन्होंने रो-रोकर इस एमएमएस को फर्जी बताया था और उन्हें बदनाम करने की साजिश की बात कही थी।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Session 2024: BJP MLA सरकार से सवाल पूछने में कांग्रेस MLA से आगे, हंगामेदार मानसून सत्र में लगे 966 प्रश्न
जांच में देवेंद्र यादव नहीं थे
इस मामले में विधायक देवेंद्र यादव ने दावा किया था कि MMS (Bhilai MLA MMS Case Update) में दिख रहा व्यक्ति वह नहीं है। उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पास यह MMS चार महीने पहले आया था।
इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में भी की थी। इस पर पुलिस ने उस MMS की जांच कराई थी। इसके बाद बताया था कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति देवेंद्र यादव नहीं है, वह कोई और है।