भोपाल। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा Mla Surendra Singh Shera विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में सरकार का ही समर्थन करेंगे। मीडिया से बातचीत में शेरा ने कहा कि वो सरकार के साथ है, दरअसल शेरा गुरूवार को अचानक कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। सुरेंद्र सिंह शेरा ने पीसीसी में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन से बंद कमरे में चर्चा की। हालांकि शेरा ने ये भी कहा कि वो निर्दलीय विधायक है किसी से भी मुलाकात करने के लिए स्वतंत्र है। उनके कांग्रेस नेताओं से निजी संबंध है।
शेरा के दिल में कांग्रेस है
शेरा के इस तरह से कांग्रेस दफ्तर पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शेरा के दिल में कांग्रेस है तो बीजेपी ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी किसी से मिलने की स्वतंत्रता है।
अपने क्षेत्र के विकास पर फोकस कर रहा हूं
सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि अब मंत्री बनना मुश्किल है] क्योंकि फिलहाल मंत्री बनने के कोई आसार नजर नहीं आ रहेA हाल ही में मंत्रिमंडल के विस्तार में केवल दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है जो पहले भी मंत्री थेA ऐसे में अब आने वाले समय में फिलहाल तो मंत्रिमंडल विस्तार की कोई संभावना नहीं हैA इसलिए अब अपने क्षेत्र के विकास पर फोकस कर रहा हूंA