Advertisment

Mla Surendra Singh Shera : विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा पहुंचे PCC कार्यालय, बंद कमरे में की प्रकाश जैन से चर्चा

भोपाल। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा Mla Surendra Singh Shera विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में सरकार का ही समर्थन करेंगे। मीडिया से बातचीत में शेरा ने कहा कि वो सरकार के साथ है

author-image
Bansal News
Mla Surendra Singh Shera : विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा पहुंचे PCC कार्यालय, बंद कमरे में की प्रकाश जैन से चर्चा

भोपाल। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा Mla Surendra Singh Shera विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में सरकार का ही समर्थन करेंगे। मीडिया से बातचीत में शेरा ने कहा कि वो सरकार के साथ है, दरअसल शेरा गुरूवार को अचानक कांग्रेस दफ्तर पहुंच गए जिससे सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई। सुरेंद्र सिंह शेरा ने पीसीसी में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश जैन से बंद कमरे में चर्चा की। हालांकि शेरा ने ये भी कहा कि वो निर्दलीय विधायक है किसी से भी मुलाकात करने के लिए स्वतंत्र है। उनके कांग्रेस नेताओं से निजी संबंध है।

Advertisment

शेरा के दिल में कांग्रेस है
शेरा के इस तरह से कांग्रेस दफ्तर पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शेरा के दिल में कांग्रेस है तो बीजेपी ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को भी किसी से मिलने की स्वतंत्रता है।

अपने क्षेत्र के विकास पर फोकस कर रहा हूं
सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा कि अब मंत्री बनना मुश्किल है] क्योंकि फिलहाल मंत्री बनने के कोई आसार नजर नहीं आ रहेA हाल ही में मंत्रिमंडल के विस्तार में केवल दो विधायकों को मंत्री बनाया गया है जो पहले भी मंत्री थेA ऐसे में अब आने वाले समय में फिलहाल तो मंत्रिमंडल विस्तार की कोई संभावना नहीं हैA इसलिए अब अपने क्षेत्र के विकास पर फोकस कर रहा हूंA

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi shivraj government congress office Mla Surendra Singh Shera Surendra Singh Shera congress office bhopal discusses Independent MLA independent mla news mp Prakash Jain madhya pradesh supporting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें