MP Bhopal News: चुनाव किसी भी राज्य का हो बिना खर्चों के पूरा नहीं होता है. चुनावी प्रचार से लेकर जनता के लिए की गई घोषणाओं में भी लाखों खर्च किए जाते हैं। ज्यादातर पार्टियों के विधायक चुनाव आयोग से मिलने वाले खर्च के पैसों को बचाने या अपने व्यक्तिगत कामों के लिए इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन बीजेपी के नव निर्वाचित विधायक हैं डॉ. तेजबहादुर सिंह ने दरियादिली का काम किया है। विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान को पार्टी के प्रदेश कार्यालय ने किस्तों में 20 लाख रुपये दिए गए थे।
प्रत्याशी को दिए गए थे 20 लाख रुपये
पार्टी प्रदेश कार्यालय से द्वारा प्रचार के लिए विधायक को किस्तों में 20 लाख रुपये दिए गए थे। इस राशि में से भी उन्होंने सात लाख व कुछ रुपये बचाकर भोपाल जाकर कार्यालय में जमा करा दी है।
बता दें बीजेपी विधायक ने कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले नागदा-खाचरौद विधानसभा चुनाव में 15927 मतों से दिलीपसिंह गुर्जर को हराया ।
यह पहली बार होगा जब पार्टी से चुनाव लड़ने के लिए दी गई राशि बचाकर पुन: पार्टी कार्यालय में जमा कराई। राशि प्रदेश पार्टी कार्यालय में जमा कराकर मिसाल कायम की है।