Advertisment

CG News: विधायक रेणुका सिंह ने टॉपर छात्राओं को दी स्कूटी, पूरा किया वादा; अब 2025 के टॉपर्स के लिए किए बड़े ऐलान

CG MLA Gift for Student: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के भरतपुर सोनहत से विधायक रेणुका सिंह ने इसी साल 2024 में  फरवरी के महीने में बोर्ड परीक्षा में टॉप

author-image
Aman jain
CG MLA Gift for Student

CG MLA Gift for Student

CG MLA Gift for Student: छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के भरतपुर सोनहत से विधायक रेणुका सिंह ने इसी साल 2024 में  फरवरी के महीने में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए स्कूटी देने की ऐलान किया था। आपको बता दें कि विधायक रेणुका ने अपने किए ऐलान को पूरा भी कर दिया है।

Advertisment

5 सितंबर टीचर्स डे के मौके पर विधायक ने अपना बादा पूरा किया। जनकपुर के एक शासकीय कॉलेज में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विधायक और पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने 10वीं और 12वीं की टॉपर छात्राओं को स्कूटी दे दी हैं।

इसी के साथ विधायक रेणुका सिंह ने जिले के शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा और उत्कृष्ट काम करने वाले सेवानिवृत्त और वर्तमान शिक्षकों को सम्मानित भी किया है।

publive-image

दो टॉपर छात्राओं को मिली स्कूटी

इसी साल 2024 मई में बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट आया था। स्‍कूटी पाने वाली दोनों छात्राओं घोषित परिणामों में छात्राओं ने पूरे विधानसभा क्षेत्र में टॉप किया था। 12वीं में साइंस स्‍ट्रीम से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की छात्रा अंकिता रजक ने 91.20 प्रतिशत अंक हांसिल किए थे।

Advertisment

इससे अंकिता को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। इसी तरह 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यू लाइफ इंग्लिश मीडियम स्कूल की शिफा बी ने 96.50 अंक प्राप्‍त कर भरतपुर सोनहत विधानसभा में प्रथम स्थान हांसिल किया था। इन दोनों छात्राओं को विधायक ने स्‍कूटी दी है।

यह भी पढ़ें- IRCTC Thailand Package: कम बजट में मिल रहा है थाईलैंड घूमने का शानदार मौका, होटल में ठहरने की साथ ही खाने की भी सुविधा

2025 के टॉपर्स के लिए किया ऐलान

आपको बता दें कि विधायक ने साल 2025 में मनेंद्रगढ़ और कोरिया के टॉपर छात्रों को उनकी पसंद का लैपटॉप देने का ऐलान किया है। इसी के साथ विधायक ने बताया है कि लैपटॉप के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात और चाय का टॉपर्स को दिया जाएगा।

Advertisment

बच्‍चों को ये बात जानकर ज्‍यादा खुशी हुई कि टॉपर्स को हवाई जहाज से दिल्ली की यात्रा कराई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली की अच्छी जगहों की सैर कराई जाएगी। प्रधानमंत्री से भी बच्चों से मिलने का अनुरोध किया जाएगा। टॉपर स्कूल के प्राचार्य को 11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।"

प्राचार्य ने जताया आभार

स्‍कूल के स्‍टाफ और प्राचार्य ने विधायक के इस नए कदम की सराहना करते हुए कहा कि "विधायक ने छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप स्कूटी दी है, जिसके लिए हम उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। अंकिता और शिफा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उनकी इस सफलता में शिक्षकों की मेहनत और छात्रों के परिश्रम का बड़ा योगदान है।"

यह भी पढ़ें- Lenovo Auto Twist PC: लेनोवो लाया यूनिक लैपटॉप, वीडियो कॉल पर आपके साथ घूमेगी स्क्रीन; एक आवाज पर करेगा ये सारे काम

Advertisment
MLA RENUKA SINGH टॉपर छात्राओं को स्कूटी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर विधायक रेणुका सिंह का ऐलान SCOOTIES TO TOPPER GIRL STUDENTS TOPPER GIRL STUDENTS OF BHARATPUR SONHAT ASSEMBLY CONSTITUENCY GOT SCOTTIE FROM MLA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें