/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MLA-Rameshwar-Sharma.jpg)
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के हुजूर विधानसभा के बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (MLA Rameshwar Sharma) ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बताया है, शर्मा का साफ़ कहना है, कि कभी कभी कुछ तथाकथित धर्मनिरपेक्ष लोग संदेह पैदा करने की कोशिश करते हैं. वहीं उन्होंने कथावाचकों देवकीनंदन ठाकुर और बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के काशी , मथुरा मुक्ति आंदोलन को समर्थन देने की बात कही।
ये है मामला
राजधानी में भोपाल में 2 से 8 अप्रैल तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन देवकीनंदन ठाकुर महाराज (Bhopal Devkinandan Thakur) ने कथा के दौरान कहा था कि 25 साल बाद देश सेक्यूलर नहीं रहेगा। मथुरा, काशी और जनसंख्या कानून बनवाना है। राम की तरह कृष्णजी को भी आजाद करना होगा। जल्द मथुरा में कृष्ण मंदिर को लेकर आंदोलन चलाएंगे। वहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र की मांग दोहराई थी। उन्होंने देवकीनंदन ठाकुर महाराज का समर्थन करते हुए कहा कि राम मंदिर तो झांकी है, काशी और मथुरा बाकी है।
[caption id="attachment_207946" align="alignnone" width="955"]
mla rameshwar sharma[/caption]
हाथ उठाकर समर्थन दिया
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि वक्ता को मत पकड़ो.. वक्ता के वक्तव्य को पकड़ों, वक्तव्य को पकड़ोंगे तो निखर जाओंगे। हनुमान जी दुनिया के सबसे बढ़िया वक्ता हैं। राम जी की शरण में जो रहते हैं, उनकी पूंछ बढ़ जाती है। मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि के लिए हम देवकीनंदन जी के साथ हैं, जो नहीं हैं उनकी ठटरी.. वहीं धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों से पूछा कि जन्मभूमि आंदोलन में कौन कौन साथ हैं. तो लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया।
[video width="854" height="480" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-11-at-10.37.51-AM.mp4"][/video]
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें