Advertisment

MLA Rameshwar Sharma: विधायक ने कहा, वैक्सीनेशन में धर्म और दल को आड़े न लाएं, जिंदगी न मिलेगी दौबारा

विधायक रामेश्वर शर्मा MLA Rameshwar Sharma ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से अनेक हमारे शासकीय कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई है ।

author-image
Bansal News
MLA Rameshwar Sharma: विधायक ने कहा, वैक्सीनेशन में धर्म और दल को आड़े न लाएं, जिंदगी न मिलेगी दौबारा

भोपाल। बुधवार को संत हिरदाराम नगर में भगवान बिरसा मुंडा एवं शहीद बंदा बैरागी के शहादत दिवस अवसर पर संत हिरदाराम गुलाब उद्यान में पुलिस कर्मियों के साथ वृक्षारोपण करने पहुँचे विधायक रामेश्वर शर्मा MLA Rameshwar Sharma ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की वजह से अनेक हमारे शासकीय कर्मचारियों ने अपनी जान गंवाई है ।

Advertisment

संत नगर के पूर्व एसडीओपी पी पी गौतम, निरीक्षक जितेंद्र पटेल सहित अनेक पुलिस विभाग के हमारे अधिकारी एवं कर्मचारियों को हमने खो दिया । शर्मा ने कहा की वैक्सीनेशन कोरोना से लड़ने के लिए अभी हमारे पास सबसे बड़ा हथियार है । शर्मा ने मीडिया के माध्यम से राजनैतिक दलों एवं विभिन्न धर्मों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन में दल एवं धर्म को आड़े न लाएं क्योंकि जिंदगी दौबारा नही मिलेगी ।

गुरुवार को बाज़ार खुलने से पहले संत हिरदाराम नगर में व्यापारियों उनके स्टाफ़ एवं परिजनों के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र लगवाएँ गए है बुधवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया के साथ निरंकारी मंडल के टीकाकरण केंद्र का अवलोकन किया । शर्मा ने नागरिकों को टीका लगवाने के प्रोत्साहित किया एवं टीकाकरण के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें यह आग्रह किया । संत नगर में बुधवार से निरंकारी मंडल, थोक वस्त्र व्यवसाय संघ, संत हिरदाराम शोपिंग कॉम्प्लेक्स, फ़ायर स्टेशन पर टीकाकरण केंद्र लगाएं गए है।

corona infection MLA Rameshwar Sharma global epidemic government employees Lord Birsa Munda martyrdom day MLA Rameshwar Sharma reached occasion plant a tree police personnel Rose Garden sant hirdaram Sant Hirdaram Nagar Shaheed Banda Wednesday
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें