/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MLA-Rambai-FIR-scaled-1-1.jpg)
MLA Rambai : मध्यप्रदेश की प​थरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई परिहार हमेशा अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। कभी किसी अधिकारी को धमकाते हुए तो कभी फिल्मी गानों पर नाचते हुए उनके वीडियो वायरल होते रहते है। हाल ही में उनके एक डांस के वीडियो को लेकर भारी बवाल मच गया है।
खबरों के अनुसार रामबाई के डांस के एक वायरल वीडियो पर एक युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने को लेकर रामबाई समर्थकों में भारी आक्रोश पैदा हो गया है। बीते दिनों रामबाई का एक वीडियो सोशल मी​डिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में रामबाई डांस करती नजर आ रही थी। वीडियो यूपी के झांसी का बताया जा रहा है। रामबाई एक पारिवारिक आयोजन में गई थी। जिसमें उन्होंने हरियावणी डांसर सपना चौधरी के गाने पर डांस किया था। रामबाई का ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो वी​डियो पर तेजी से कमेंट्स आना शुरू हो गए। इसी कड़ी में एक युवक ने वीडियों पर अभ्रद टिप्पणी कर दी। इसी को लेकर बवाल मच गया।
बवाल मचते ही पुलिस ने बीते शुक्रवार को रामबाई सर्मथकों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद देर रात पुलिस ने सायबर सेली की मदद से आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें