Advertisment

MLA Rambai : रामबाई के बोल, कलेक्टर को कहा तुम ढोर हो, आंखें फूट गई है क्या?

author-image
deepak
MLA Rambai : रामबाई के बोल, कलेक्टर को कहा तुम ढोर हो, आंखें फूट गई है क्या?

MLA Rambai : मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से विधायक रामबाई सिंह परिहार एक बार फिर अपने विवादित बयान के चलते सुर्खियों में आ गई है। उन्होंने दमोह कलेक्टर को सबके सामने कहा-आंखें फूट गई क्या? कलेक्टर हो कि ढोर। उन्होंने कलेक्टर के लिए बेवकूफ तथा बदतमीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया। कलेक्टर ने कहा कि विधायक ने ये सब प्लानिंग के तहत किया है। उनके खिलाफ मैं एफआईआर कराऊंगा। विधायक रामबाई शुक्रवार को महिलाओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची थी।

Advertisment

दरअसल, पथरिया विधानसभा के नरसिंहगढ़ में शुक्रवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें प्रमुख अफसर नहीं पहुंचे। यहां पर काफी सारी महिलाएं अपनी परेशानिया लेकर पहुंची थीं। विधायक रामबाई को इस बात पर गुस्सा आया, तो वह उन महिलाओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई। इसके बाद कलेक्टर को चौंबर से बाहर बुलाया और उनका गुस्सा फूट पड़ा। विधायक ने महिलाओं की परेशानी बताई, तो कलेक्टर ने नियमों का हवाला देकर कार्रवाई करने की बात कही। जिलाधिकारी ने बार-बार चेक करा लेंगे जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया, तो विधायक भड़क गई तथा उन्होंने अपना आपा खोते हुए जिलाधिकारी के लिए ढोर, बेवकूफ और बदतमीज जैसे शब्द इस्तेमाल किए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक रामबाई ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से जुड़ी अनेक योजनाएं चला रहे हैं, लेकिन ऐसे कलेक्टर उनकी योजनाओं पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं। कलेक्टर पागल हो गया क्या?, मूर्ख है, अक्ल नहीं है, कैसे हमारे मुख्यमंत्री हैं जो ऐसे लोगों को कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा देते हैं।

Viral Video rambai MLA Rambai BSP MLA RAMBAI BSP MLA RAMBAI news rambai vidhayak rambai video viral bsp mla rambai parihar viral video bsp mla rambai statement bsp mla rambai video bsp mla rambai viral video MLA Rambai video mla rambai video viral mla rambai viral video pathariya mla rambai video rambai singh rambai singh viral video rambai thakur viral video rambai train video rambai video rambai viral video viral video of bsp mla rambai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें