दमोह। प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया विधानसभा सीट से विधायक रामबाई अपने दबंग अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। अपने बयानों और कामों के लिए खबरों में रहने वाली रामबाई एक बार फिर खबरों में बनी हुईं हैं। अपने एक निरीक्षण के दौरान रामबाई ने शुक्रवार को रसूखदारों को जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं रामबाई ने सख्त हिदायत देते हुए विवादित जमीन का आनन फानन में भूमिपूजन तक कर डाला। यहां पहुंची रामबाई ने कहा कि रसूखदारों का जमीन पर कब्जा ठीक नहीं है। रामबाई ने मौके से ही एक रसूखदार को फोन कर सख्त हिदायत भी दी।
जानें पूरा मामला
दरअसल रामबाई शुक्रवार को पथरिया के वॉर्ड-1 में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने देखा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुटीर निर्माण स्वीकृत होने के बाद भी वहां निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है। दरअसल यहां कुछ रसूखदारों का उसी जमीन पर कब्जा है। इस कारण यहां निर्माण में अवरोध उत्पन्न हो रहे हैं। यहां रहने वाले लोगों को भी रसूखदारों ने धमकी भी दी है। इसके बाद से यहां कुटीरनिर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है। इसकी जानकारी रामबाई को मिली तो उन्होंने सख्त लहजा अपनाते हुए रसूखदारों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि यहां की जमीन को जोगी समूह के गरीब परिवारों के लिए कुटीर निर्माण स्वीकृत किया गया है। यहां कुछ रसूखदारों ने कब्जा कर रखा है। रामबाई ने एक रसूखदार को मौके से ही फोन लगाकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं रामबाई ने आनन फानन में वहां भूमिपूजन भी कर डाला।
निर्माण में नहीं आनी चाहिए वाधा
रामबाई ने मौके पर पहुंचकर जोगी परिवारों को कुटीर निर्माण का आश्वासन दिया। रामबाई ने कहा कि यहां किसी तरह का कब्जा नहीं करने देंगे। यहां जो भी काम स्वीकृत हुआ है जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इस निर्माण में किसी तरह की वाधा नहीं आनी चाहिए। रामबाई ने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि यहां किसी भी रसूखदार को कब्जा नहीं करने दें। अगर कोई दंबंगाई दिखाता है तो उसपर सख्त कार्रवाई करें। बता दें कि पथरिया विधायक अपने दबंग अंदाज के लिए जानी जाती हैं। पिछले दिनों वह अपनी दसवीं की परीक्षा में फेल होने को लेकर चर्चा में थीं।