Advertisment

Mla Rambai Singh Failed :MLA रामबाई एक विषय में हुईं फेल, अब देना पड़ेगा सप्लीमेंट्री एग्जाम

Mla rambai Singh Failed :MLA रामबाई एक विषय में हुईं फेल

author-image
Bansal News
Mla Rambai Singh Failed :MLA रामबाई एक विषय में हुईं फेल, अब देना पड़ेगा सप्लीमेंट्री एग्जाम

भोपाल। दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट बसपा विधायक रामबाई BSP MLA RAMBAI 16 को दिसबंर 2020 को छात्रा बन परीक्षा दी थी। रामबाई bsp leader rambai 10th examination ने राज्य ओपन के द्वारा आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आया। जिसमें रामबाई का भी रिजल्ट आ गया। साइंस के पेपर में क्रॉस लग गया है, जिसकी वजह से वह फेल Mla rambai Singh Failed कर गई थीं। लेकिन 1 नंबर का ग्रेस देकर उन्हें पास किया गया है। वह विज्ञान विषय में सप्लिमेंट्री देंगी।

Advertisment

32 से 33 साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी
रिजल्ट पर रामबाई ने कहा कि उन्हें पता चला है कि उनकी एक विषय में सप्लिमेंट्री आई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिहाज से वह हमेशा ही पीछे थी। करीब 32 से 33 साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। बताया जा रहा है कि 8वीं तक की पढ़ाई की थी। विधायक रामबाई परिहार की बेटी ने उनका हौंसला बढ़ाया। रामबाई ने परीक्षा फॉर्म भरते वक्त कहा था कि उनकी बेटी ही उनकी शिक्षक है।

गनमैन भी रूम के दरवाजे पर रहा था तैनात
दिसबंर 2020 माह में रामबाई रूम नंबर 22 में सबसे पीछे की सीट पर परीक्षा देती नजर आईं थी। इस दौरान विधायक का गनमैन भी रूम के दरवाजे पर तैनात रहा था। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। अब वह 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती हैं। इस लिए वे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए परीक्षा दे रही थी।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi MLA Rambai BSP MLA RAMBAI BSP MLA RAMBAI exams news BSP MLA RAMBAI news Mla rambai Singh Failed Mla rambai Singh Failed news rambai big-statement rambai vidhayak
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें