भोपाल। दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट बसपा विधायक रामबाई BSP MLA RAMBAI 16 को दिसबंर 2020 को छात्रा बन परीक्षा दी थी। रामबाई bsp leader rambai 10th examination ने राज्य ओपन के द्वारा आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा दी थी। 30 जनवरी को मध्य प्रदेश राज्य ओपन बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आया। जिसमें रामबाई का भी रिजल्ट आ गया। साइंस के पेपर में क्रॉस लग गया है, जिसकी वजह से वह फेल Mla rambai Singh Failed कर गई थीं। लेकिन 1 नंबर का ग्रेस देकर उन्हें पास किया गया है। वह विज्ञान विषय में सप्लिमेंट्री देंगी।
32 से 33 साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी
रिजल्ट पर रामबाई ने कहा कि उन्हें पता चला है कि उनकी एक विषय में सप्लिमेंट्री आई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिहाज से वह हमेशा ही पीछे थी। करीब 32 से 33 साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। बताया जा रहा है कि 8वीं तक की पढ़ाई की थी। विधायक रामबाई परिहार की बेटी ने उनका हौंसला बढ़ाया। रामबाई ने परीक्षा फॉर्म भरते वक्त कहा था कि उनकी बेटी ही उनकी शिक्षक है।
गनमैन भी रूम के दरवाजे पर रहा था तैनात
दिसबंर 2020 माह में रामबाई रूम नंबर 22 में सबसे पीछे की सीट पर परीक्षा देती नजर आईं थी। इस दौरान विधायक का गनमैन भी रूम के दरवाजे पर तैनात रहा था। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के दमोह जिले के पथरिया से बसपा विधायक रामबाई 8वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हैं। अब वह 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती हैं। इस लिए वे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए परीक्षा दे रही थी।