/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Rahul-Prakash-Kol.jpg)
Rahul Prakash Kol : उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर स्थित छानबे सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का निधन हो गया है। राहुल प्रकाश कोल बीजेपी गठबंधन के अपना दल से विधायक थे। उनका निधन गुरुवार को मुंबई में हुआ है। विधायक बीते लंबे वक्त से कैंसर से पीड़ित थे।
मिली जानकारी के अनुसार अपना दल एस के टिकट पर छानबे विधानसभा सीट से विधायक राहुल प्रकाश कोल का गुरुवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। विधायक बीते कई महीनों से कैंसर के रोग से पीड़ित चल रहे थे। राहुल प्रकाश कोल दो बार से अपना दल के टिकट पर चुनाव जीते थे। 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बीएसपी के उम्मीदवार को हराकर विधानसभा चुनाव में छानबे विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी।
अनुप्रिया ने जताया शोक
राहुल प्रकाश कोल के निधन की पुष्टी पार्टी अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने की। उन्होंने विधायक के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "अपना दल (एस) के युवा एवं लोकप्रिय विधायक प्रिय राहुल प्रकाश कोल जी के निधन की दुःखद खबर से अत्यंत आहत हूं। अनुज समान राहुल के यूं चले जाने से निःशब्द हू. दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करती हूं। ॐ शांति।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें